नई दिल्ली: ऑड-ईवन योजना के तीसरे दिन दिल्ली की सड़कों पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से 709 चालान काटे गए. इनमें से 406 चालान अकेले ट्रैफिक पुलिस ने किये गए हैं. वहीं बाकी चालान परिवहन एवं रिवेन्यू विभाग की ओर से किये गए हैं. ऑड-ईवन की ये योजना आगामी 15 नवंबर तक चलेगी और उस दिन तक इसका उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा.
ऑड-ईवन योजना के तहत बुधवार को 6 तारीख होने के चलते केवल ईवन नंबर की गाड़ियां चलाने की अनुमति थी. लेकिन इसके बावजूद ऑड नंबर की गाड़ियां सड़कों पर दिखी और इनका चालान काटा गया. चालान करने का काम दिल्ली सरकार का रिवेन्यू विभाग, परिवहन विभाग एवं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर रही है.
200 प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस
संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक ऑड-ईवन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके तहत पहले ही 200 प्वाइंट चिन्हित किये गए हैं. जहां पर 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ये पुलिस टीमें खासतौर से ऑड-ईवन का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों को पकड़कर उनका चालान काटती हैं. बुधवार को कुल 406 चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटे हैं.
तीसरे दिन बढ़ी चालानों की संख्या
ऑड-ईवन योजना के तीसरे दिन चालान की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को जहां कुल 271 चालान किए गए थे, वहीं मंगलवार को 562 चालान किए गए थे. लेकिन बुधवार को ये आंकड़ा 709 पहुंच गया.