नई दिल्ली: प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से लागू ऑड-ईवन योजना का आज पहला दिन था. पहले दिन जिस तरह नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या कम रही.
इस पर दिल्ली सरकार ने खुशी जताई है. पहले दिन का लेखा-जोखा पेश करने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दिल्ली वालों को साथ देने के लिए शुक्रिया कहा.
'ये तीसरा ऑड-ईवन'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से बीते साढ़े चार सालों में ये तीसरा ऑड-ईवन था. जनता ने इसे सराहा उसके लिए धन्यवाद. आज फिर प्रदूषण के खिलाफ जनता ने साथ दिया.
'नियमों का पालन करते हुए चली गाड़ियां'
उन्होंने कहा कि दोपहर में वे एक कार्यक्रम में गए थे, तो देखा कि तमाम गाड़ियां नियमों का पालन करते हुए चल रही थी. एक-दो गाड़ियां ही नियम के विरुद्ध दिखी. हो सकता कि उनमें महिलाएं हो और उन्होंने ये भी कहा कि पहला दिन होने से कार्रवाई करने वाली एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए थे कि सख्ती ना बरतें.
'काटे गए 192 चालान'
साथ ही उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे तक सभी एजेंसियों ने मिलाकर कुल 192 चालान काटे हैं. इतने बड़े शहर में 100-200 चालान होते हैं, तो बड़ी बात नहीं है. प्रदूषण के बढ़ने और कम होने के कई कारण हैं. दिल्ली की हवा कल के मुकाबले बेहतर हुई है.
तीसरी बार लागू की गई योजना
बता दें कि इससे पहले साल 2016 में जनवरी और अप्रैल के महीने में दिल्ली सरकार ने 15-15 दिनों के लिए ऑड-ईवन योजना को लागू किया था. उसके बाद ये तीसरा मौका है. जब 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू किया है.