ETV Bharat / state

Noida Crime: स्कूल में गंदी हरकत का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा को पीटा, पुलिस ने स्कूल प्रशासन को भेजा नोटिस

नोएडा के एक नामी स्कूल में कुछ छात्रों ने एक छात्रा के साथ मारपीट की. इस मामले में लड़की के परिजनों ने थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, नोएडा पुलिस ने रविवार को इस मामले में स्कूल प्रशासन को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा है.

स्कूल में गंदी हरकत का विरोध करने पर छात्रा को पीटा
स्कूल में गंदी हरकत का विरोध करने पर छात्रा को पीटा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 8:25 PM IST

स्कूल में गंदी हरकत का विरोध करने पर छात्रा को पीटा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित जाने-माने निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा के साथ उसके ही क्लास के करीब पांच लड़कों ने मिलकर मारपीट की. यह घटना छात्रों द्वारा 9 अक्टूबर को की गई, इसके संबंध में लड़की के परिजनों द्वारा मेल के माध्यम से स्कूल प्रशासन को जानकारी दी गई थी.

स्कूल प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई और संज्ञान नहीं लिया गया. 13 अक्टूबर को एक बार फिर छात्रों द्वारा लड़की के साथ से मारपीट की गई, जिसके संबंध में लड़की द्वारा अपने परिजनों को सूचना दी गई. परिजन स्कूल आकर लड़की को अपने साथ ले गए और थाने पर आकर पांचों लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. इस पूरी घटना में लड़की के परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन को भी दोषी ठहराया गया.

पुलिस सभी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं, रविवार को पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी की गई है. जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के संबंध में इंटरनल जांच और कार्यवाई न किए जाने के संबंध में जवाब तलब किया गया है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है. घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने निकल कर आई है, जिसे देखते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है. जवाब मिलने के बाद अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Girl stabbed in Lado Sarai: 'ऑफिस में होने वाली बातचीत और दोस्ती को प्यार समझ बैठा था आरोपी, एक साल से कर रहा था मानसिक रूप से प्रताड़ित'
  2. Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

स्कूल में गंदी हरकत का विरोध करने पर छात्रा को पीटा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित जाने-माने निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा के साथ उसके ही क्लास के करीब पांच लड़कों ने मिलकर मारपीट की. यह घटना छात्रों द्वारा 9 अक्टूबर को की गई, इसके संबंध में लड़की के परिजनों द्वारा मेल के माध्यम से स्कूल प्रशासन को जानकारी दी गई थी.

स्कूल प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई और संज्ञान नहीं लिया गया. 13 अक्टूबर को एक बार फिर छात्रों द्वारा लड़की के साथ से मारपीट की गई, जिसके संबंध में लड़की द्वारा अपने परिजनों को सूचना दी गई. परिजन स्कूल आकर लड़की को अपने साथ ले गए और थाने पर आकर पांचों लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. इस पूरी घटना में लड़की के परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन को भी दोषी ठहराया गया.

पुलिस सभी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं, रविवार को पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी की गई है. जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के संबंध में इंटरनल जांच और कार्यवाई न किए जाने के संबंध में जवाब तलब किया गया है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है. घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने निकल कर आई है, जिसे देखते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है. जवाब मिलने के बाद अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Girl stabbed in Lado Sarai: 'ऑफिस में होने वाली बातचीत और दोस्ती को प्यार समझ बैठा था आरोपी, एक साल से कर रहा था मानसिक रूप से प्रताड़ित'
  2. Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.