ETV Bharat / state

सैलरी ना मिलने के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ की चेतावनी, 14 सितंबर से करेंगे प्रदर्शन - सैलरी ना मिलना नर्सिंग स्टाफ

पिछले तीन महीने से सैलरी ना मिलने के कारण नॉर्थ एमसीडी अस्पताल के हेल्थ वर्कर्स के सामने आर्थिक तंगी आ गई हैं. इसे देखते हुए कस्तूरबा गांधी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने कमिश्नर को एक पत्र लिखा. उन्होंने 14 सितंबर से तब तक प्रदर्शन करने की घोषणा की है जब तक उनकी तीन महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता.

nursing staff of kasturba gandhi hospital protest from 14 september for non payment
3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 6:49 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में एमसीडी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक की डॉक्टर्स को भी सैलरी नहीं मिली है. अब नॉर्थ एमसीडी के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने कमिश्नर को लिखित में पूर्व सूचना देते हुए कहा कि उन्हें 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अब तक कोरोना मरीजों की सेवा चुपचाप करते रहे, लेकिन अब संभव नहीं है.

3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन

बिना सैलरी नहीं चलता परिवार

लेटर में लिखा है कि उनका परिवार उनकी सैलरी से चलता है. अब अस्पताल में चुपचाप अपने अधिकारों का हनन होते हुए नहीं देख सकते. अपने कर्तव्यों का पालन करना मुश्किल हो रहा है. उनकी जरूरतें हमारी सैलरी से पूरी होती है, जो पिछले 3 महीने से नहीं मिली है. घर चलाने के लिए जितना हो सकता था, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मदद ले चुके हैं. अब कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है.

A warning to the commissioner by writing a letter
कमिश्नर को एक पत्र लिखकर दी चेतावनी

दोपहर दो घंटे के लिए करेंगे प्रोटेस्ट

इस समस्या को देखते हुए सभी नर्सिंग स्टाफ 14 सितंबर को 12 बजे दोपहर से लेकर 2 बजे तक प्रोटेस्ट करेगा. यह प्रोटेस्ट तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी 3 महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता. अपने प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने आश्वस्त दिया कि इमरजेंसी सर्विस में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी. वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे.




नई दिल्ली: कोरोना काल में एमसीडी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक की डॉक्टर्स को भी सैलरी नहीं मिली है. अब नॉर्थ एमसीडी के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने कमिश्नर को लिखित में पूर्व सूचना देते हुए कहा कि उन्हें 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अब तक कोरोना मरीजों की सेवा चुपचाप करते रहे, लेकिन अब संभव नहीं है.

3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण नर्सिंग स्टाफ करेगा प्रदर्शन

बिना सैलरी नहीं चलता परिवार

लेटर में लिखा है कि उनका परिवार उनकी सैलरी से चलता है. अब अस्पताल में चुपचाप अपने अधिकारों का हनन होते हुए नहीं देख सकते. अपने कर्तव्यों का पालन करना मुश्किल हो रहा है. उनकी जरूरतें हमारी सैलरी से पूरी होती है, जो पिछले 3 महीने से नहीं मिली है. घर चलाने के लिए जितना हो सकता था, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मदद ले चुके हैं. अब कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है.

A warning to the commissioner by writing a letter
कमिश्नर को एक पत्र लिखकर दी चेतावनी

दोपहर दो घंटे के लिए करेंगे प्रोटेस्ट

इस समस्या को देखते हुए सभी नर्सिंग स्टाफ 14 सितंबर को 12 बजे दोपहर से लेकर 2 बजे तक प्रोटेस्ट करेगा. यह प्रोटेस्ट तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी 3 महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता. अपने प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने आश्वस्त दिया कि इमरजेंसी सर्विस में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी. वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.