नई दिल्ली: कोरोना काल में एमसीडी अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. यहां तक की डॉक्टर्स को भी सैलरी नहीं मिली है. अब नॉर्थ एमसीडी के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने कमिश्नर को लिखित में पूर्व सूचना देते हुए कहा कि उन्हें 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अब तक कोरोना मरीजों की सेवा चुपचाप करते रहे, लेकिन अब संभव नहीं है.
बिना सैलरी नहीं चलता परिवार
लेटर में लिखा है कि उनका परिवार उनकी सैलरी से चलता है. अब अस्पताल में चुपचाप अपने अधिकारों का हनन होते हुए नहीं देख सकते. अपने कर्तव्यों का पालन करना मुश्किल हो रहा है. उनकी जरूरतें हमारी सैलरी से पूरी होती है, जो पिछले 3 महीने से नहीं मिली है. घर चलाने के लिए जितना हो सकता था, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मदद ले चुके हैं. अब कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है.
दोपहर दो घंटे के लिए करेंगे प्रोटेस्ट
इस समस्या को देखते हुए सभी नर्सिंग स्टाफ 14 सितंबर को 12 बजे दोपहर से लेकर 2 बजे तक प्रोटेस्ट करेगा. यह प्रोटेस्ट तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी 3 महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता. अपने प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने आश्वस्त दिया कि इमरजेंसी सर्विस में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी. वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे.