नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पहली लिस्ट 20 मार्च तक जारी
वहीं दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए 4 मार्च आखिरी तारीख है. वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देश के मुताबिक के दाखिले के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च तक जारी की जाएगी, जबकि दूसरी लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी.
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दिया था आश्वासन
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ एक मीटिंग की थी. जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि नर्सरी दाखिला प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में बेशक देरी हो रही है लेकिन दाखिला जरूर होगा.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में रद्द हो सकती है नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया