ETV Bharat / state

कोरोना काल में NSUI की सराहनीय पहल, कोरोना मरीजों के लिए चला रही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा

कोरोना महामारी के बीच इंडियन यूथ कांग्रेस के सदस्य लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं, जिसकी चहुं ओर प्रशंसा हो रही है. जिसको देखते हुए कांग्रेस की छात्र यूनियन NSUI भी IYC का राह पर चल पड़ी है. NSUI ने दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. जिसकी लगातार मांग बढ़ रही है.

nsui-running-oxygenated-ambulance-service-for-corona-patients-in-delhi
कोरोना मरीजों के लिए चलाई ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस सेवा
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:19 PM IST

Updated : May 11, 2021, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में इंडियन यूथ कांग्रेस और खासकर उसके अध्यक्ष श्रीनिवास सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसके चलते युवा कांग्रेस ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. सेवा भाव की इसी राह पर अब कांग्रेस की छात्र यूनियन NSUI चल पड़ी है. NSUI ने दिल्ली में संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. जिससे कोरोना मरीजों को फायदा मिलेगा.

कोरोना मरीजों के लिए चलाई ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस सेवा

रोजाना 100 से 120 लोग मांगते हैं मदद

मौजूदा समय में 2 एम्बुलेंस के साथ ये सेवा शुरू की गई है. बताया गया कि रोजाना इसके लिए 100 से 120 तक रिक्वेस्ट आ जाती हैं. इसमें सीमित लोगों की ही मदद हो पाती है. हालांकि इस मदद को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना केस अब कम हो रहे हैं, लॉकडाउन सफल: CM केजरीवाल

ऑक्सीजन युक्त है एम्बुलेंस
NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. किसी दिन 25 तो किसी दिन 30 तक कॉल ले ली जाती हैं. खास बात है कि एम्बुलेंस में एक 40 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर है, जो कई अन्य एम्बुलेंस में नहीं होता. ऐसे में लोग भी इसे बुक करना पसंद करते हैं. इसमें परेशानियां भी आती हैं लेकिन सीमित संसाधनों में कोशिश की जा रही है कि लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद हो सके.

अस्पताल में बेड न मिलने पर होती है परेशानी
नीरज बताते हैं कि कई बार अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने के चलते एम्बुलेंस को इंतजार भी करना पड़ता है. हालांकि इसके लिए मरीजों को पहले ही इंतजाम करने के लिए कहा जाता है. इतना ही दिनों इन दिन अंतिम संस्कार के केस भी आ रहे हैं जिसके लिए टीम लोगों की मदद कर रही है.

सोशल मीडिया से भी ली जाती हैं रिक्वेस्ट
नीरज ने बताया कि एम्बुलेंस बुक करने के लिए 3 फ़ोन नंबरों के अलावा सोशल मीडिया से भी रिक्वेस्ट ली जा रही है. एम्बुलेंस की संख्या बढ़ जाने के बाद ज़्यादा लोगों की सेवा करने की कोशिश की जाएगी.

नई दिल्ली: कोरोना काल में इंडियन यूथ कांग्रेस और खासकर उसके अध्यक्ष श्रीनिवास सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसके चलते युवा कांग्रेस ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. सेवा भाव की इसी राह पर अब कांग्रेस की छात्र यूनियन NSUI चल पड़ी है. NSUI ने दिल्ली में संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. जिससे कोरोना मरीजों को फायदा मिलेगा.

कोरोना मरीजों के लिए चलाई ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस सेवा

रोजाना 100 से 120 लोग मांगते हैं मदद

मौजूदा समय में 2 एम्बुलेंस के साथ ये सेवा शुरू की गई है. बताया गया कि रोजाना इसके लिए 100 से 120 तक रिक्वेस्ट आ जाती हैं. इसमें सीमित लोगों की ही मदद हो पाती है. हालांकि इस मदद को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना केस अब कम हो रहे हैं, लॉकडाउन सफल: CM केजरीवाल

ऑक्सीजन युक्त है एम्बुलेंस
NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. किसी दिन 25 तो किसी दिन 30 तक कॉल ले ली जाती हैं. खास बात है कि एम्बुलेंस में एक 40 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर है, जो कई अन्य एम्बुलेंस में नहीं होता. ऐसे में लोग भी इसे बुक करना पसंद करते हैं. इसमें परेशानियां भी आती हैं लेकिन सीमित संसाधनों में कोशिश की जा रही है कि लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद हो सके.

अस्पताल में बेड न मिलने पर होती है परेशानी
नीरज बताते हैं कि कई बार अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने के चलते एम्बुलेंस को इंतजार भी करना पड़ता है. हालांकि इसके लिए मरीजों को पहले ही इंतजाम करने के लिए कहा जाता है. इतना ही दिनों इन दिन अंतिम संस्कार के केस भी आ रहे हैं जिसके लिए टीम लोगों की मदद कर रही है.

सोशल मीडिया से भी ली जाती हैं रिक्वेस्ट
नीरज ने बताया कि एम्बुलेंस बुक करने के लिए 3 फ़ोन नंबरों के अलावा सोशल मीडिया से भी रिक्वेस्ट ली जा रही है. एम्बुलेंस की संख्या बढ़ जाने के बाद ज़्यादा लोगों की सेवा करने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : May 11, 2021, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.