ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने जारी किया घोषणापत्र - National Students Union of India

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वे इस साल का छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले हैं.

Delhi University Students Union elections
Delhi University Students Union elections
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम छात्र संगठन चुनावी वादे के साथ अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस दौरान एनएसयूआई के सभी चार उम्मीदवार मौजूद रहे.

इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने एबीवीपी की नीतियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आखिरकार, छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं. चार साल से जिस तरह से डीयू में एबीवीपी ने गुंडागर्दी का माहौल बनाया है, अब वक्त आ गया कि छात्रों को इससे निजात दिलाई जाए. पंजाब यूनिवर्सिटी में हम अध्यक्ष पद जीत चुके हैं और अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी जीतने वाले हैं.

ये है एनएसयूआई के चुनावी वायदे: एनएसयूआई के घोषणापत्र में सभी छात्रों को हॉस्टल, मुफ्त मेट्रो पास एवं प्रति सेमेस्टर मेंस्ट्रुअल अवकाश देने के मुद्दे को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा कहा गया कि छात्रों को एबीवीपी के गुंडाराज से छात्रों को आजादी दिलाने का वादा किया गया है. एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष के लिए अभी दहिया, सेक्रेटरी पद के लिए यक्षणा शर्मा एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए शुभम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया हैं.

दिया ये नारा: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं इसलिए उनके मुद्दे हमेशा से हमारी प्राथमिकता में रहे हैं. हम दिल्ली विश्वविद्यालय को देश का बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं. इसे देखते हुए हमने अपने घोषणापत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्टिव प्लेसमेंट सेल को प्राथमिकता दी है. 'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा इंडिया' के नारे को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी छात्रों को मुफ्त मेट्रो पास, अनिवार्य फीस में कटौती, 24×7 लाइब्रेरी एवं सभी कॉलेज में रेलवे आरक्षण काउंटर की सुविधा देने का वादा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए उनके बारे में

यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम छात्र संगठन चुनावी वादे के साथ अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस दौरान एनएसयूआई के सभी चार उम्मीदवार मौजूद रहे.

इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने एबीवीपी की नीतियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आखिरकार, छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं. चार साल से जिस तरह से डीयू में एबीवीपी ने गुंडागर्दी का माहौल बनाया है, अब वक्त आ गया कि छात्रों को इससे निजात दिलाई जाए. पंजाब यूनिवर्सिटी में हम अध्यक्ष पद जीत चुके हैं और अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी जीतने वाले हैं.

ये है एनएसयूआई के चुनावी वायदे: एनएसयूआई के घोषणापत्र में सभी छात्रों को हॉस्टल, मुफ्त मेट्रो पास एवं प्रति सेमेस्टर मेंस्ट्रुअल अवकाश देने के मुद्दे को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा कहा गया कि छात्रों को एबीवीपी के गुंडाराज से छात्रों को आजादी दिलाने का वादा किया गया है. एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष के लिए अभी दहिया, सेक्रेटरी पद के लिए यक्षणा शर्मा एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए शुभम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया हैं.

दिया ये नारा: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं इसलिए उनके मुद्दे हमेशा से हमारी प्राथमिकता में रहे हैं. हम दिल्ली विश्वविद्यालय को देश का बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं. इसे देखते हुए हमने अपने घोषणापत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्टिव प्लेसमेंट सेल को प्राथमिकता दी है. 'जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा इंडिया' के नारे को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी छात्रों को मुफ्त मेट्रो पास, अनिवार्य फीस में कटौती, 24×7 लाइब्रेरी एवं सभी कॉलेज में रेलवे आरक्षण काउंटर की सुविधा देने का वादा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए उनके बारे में

यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.