ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात मोहित बदानिया गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली कामयाबी

कड़कड़डूमा अदालत से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कुख्यात बदमाश मोहित बदानिया को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गोगी गैंग का शूटर है और उसके खिलाफ हत्या के 7 मामले दर्ज हैं.

पुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात मोहित गिरफ्तार
पुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात मोहित गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कुख्यात बदमाश मोहित बदानिया को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गोगी गैंग का शूटर है और उसके खिलाफ हत्या के 7 मामले दर्ज हैं. बीते शुक्रवार को तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी उसे मंडोली जेल से पेशी के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट ले गए थे. वहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लोकल पुलिस एवं जेल प्रशासन को दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार मोहित उर्फ अनुज हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, पुलिस हिरासत से कैदी भगाना आदि वारदातों में शामिल रहा है. बीते साल जीटीबी अस्पताल से कुलदीप उर्फ फ़ज़्ज़ा को पुलिस हिरासत से फरार कराने में वह शामिल था. उसे इस मामले में स्पेशल सेल ने बीते साल गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से उसे मंडोली जेल में रखा गया था. यहां से उसे शुक्रवार को पेशी के लिए उसे कड़कड़डूमा कोर्ट में लाया गया था. दोपहर लगभग 2 बजे तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी उसे पेश करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान वह कोर्ट से फरार हो गया था. इसकी जानकारी तुरंत लोकल पुलिस को दी गई जिन्होंने एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा जेल प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित बेहद ही कुख्यात बदमाश है. वह कई सालों से गोगी गैंग के साथ जुड़ा हुआ है और उसके लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है. फिलहाल गोगी गैंग को फरार चल रहा दीपक बॉक्सर चला रहा है. पुलिस को लगा कि हिरासत से फरार होने के बाद मोहित सीधे दीपक बॉक्सर से जाकर मिलेगा. इसके बाद वह एक बार फिर सुनील टिल्लू गैंग के साथ खूनी रंजिश को अंजाम देंगे. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम भी उसकी तलाश में जुट गई. खासतौर से स्पेशल सेल की टीम उसके बारे में जानकारी जुटा रही थी.

रविवार को स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज को मोहित वे बारे में गुप्त सूचना मिली. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. उससे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह फरारी के दौरान कहा रहा. सजे गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कुख्यात बदमाश मोहित बदानिया को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह गोगी गैंग का शूटर है और उसके खिलाफ हत्या के 7 मामले दर्ज हैं. बीते शुक्रवार को तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी उसे मंडोली जेल से पेशी के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट ले गए थे. वहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लोकल पुलिस एवं जेल प्रशासन को दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार मोहित उर्फ अनुज हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, पुलिस हिरासत से कैदी भगाना आदि वारदातों में शामिल रहा है. बीते साल जीटीबी अस्पताल से कुलदीप उर्फ फ़ज़्ज़ा को पुलिस हिरासत से फरार कराने में वह शामिल था. उसे इस मामले में स्पेशल सेल ने बीते साल गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से उसे मंडोली जेल में रखा गया था. यहां से उसे शुक्रवार को पेशी के लिए उसे कड़कड़डूमा कोर्ट में लाया गया था. दोपहर लगभग 2 बजे तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी उसे पेश करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान वह कोर्ट से फरार हो गया था. इसकी जानकारी तुरंत लोकल पुलिस को दी गई जिन्होंने एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा जेल प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित बेहद ही कुख्यात बदमाश है. वह कई सालों से गोगी गैंग के साथ जुड़ा हुआ है और उसके लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है. फिलहाल गोगी गैंग को फरार चल रहा दीपक बॉक्सर चला रहा है. पुलिस को लगा कि हिरासत से फरार होने के बाद मोहित सीधे दीपक बॉक्सर से जाकर मिलेगा. इसके बाद वह एक बार फिर सुनील टिल्लू गैंग के साथ खूनी रंजिश को अंजाम देंगे. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम भी उसकी तलाश में जुट गई. खासतौर से स्पेशल सेल की टीम उसके बारे में जानकारी जुटा रही थी.

रविवार को स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज को मोहित वे बारे में गुप्त सूचना मिली. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. उससे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह फरारी के दौरान कहा रहा. सजे गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.