नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगातार जल जनित बीमारियों के मद्देनजर महाअभियान चलाया जा रहा है. ताकि पिछले वर्षों की भांति जल जनित बीमारियों पर लगाम लगाई जा सके. हालांकि अभी मानसून ने पूरी तरीके से राजधानी के अंदर दस तक नहीं दी है. लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली के अंदर जल जनित बीमारियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. निगम ने अब तक अपने क्षेत्र में 14750 जगहों को आइडेंटिफाई किया है, जहां लार्वा की उत्पत्ति पाई गई है. साथ ही 11854 नोटिस भी इस संबंध में जारी किए गए हैं.
छैल बिहारी ने बताया कि 2,30,000 से ज्यादा घरों में निगम ने एंटी लार्वा की दवाई का छिड़काव भी किया है. नॉर्थ एमसीडी के डीबीसी कर्मचारी लगातार क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए काम कर रहे हैं. निगम अब तक अपने क्षेत्र में पचास लाख से ज्यादा घरों और प्रॉपर्टी का औचक निरीक्षण कर चुकी है.
बातचीत के अंत में चेयरमैन ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार वर्तमान समय में अपनी जिम्मेदारियां सही से नहीं निभा रही है. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है, जो चिंता का विषय है. वहीं इस वजह से मानसून के आने के बाद राजधानी में जल जनित बीमारियां बढ़ सकती है.