नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नांगलोई क्षेत्र से भाजपा नेता छत्तर सिंह और पूर्व पार्षद भूमि रछोया के ऊपर मुंडका के विधायक धर्मपाल लाकड़ा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के मामले को लेकर मेयर जयप्रकाश ने कहा कि वह पूरे मामले का संज्ञान ले रहे हैं. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से अपना पक्ष रखा जाएगा.
पेंशन निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं
साथ ही साथ मेयर जयप्रकाश ने कहा कि जहां तक है पेंशन का सवाल तो साल 2014 से पेंशन दिल्ली सरकार देख रही है. पेंशन नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती. साथ ही कोई भी व्यक्ति जिसको लगता है कि उसके ऊपर गलत तरीके से झूठी एफआईआर दर्ज की गई है, तो वह उसके खिलाफ आवाज उठा सकता है.
ये भी पढ़ें:-15 जनवरी को पैदल मार्च करेंगे निगम के कर्मचारी, बकाया वेतन और एरियर की मांग
देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि छतर सिंह और पूर्व पार्षद भूमि रछोया के ऊपर पेंशन मामले में धोखाधड़ी की जो एफआईआर दर्ज की गई है. उसको लेकर पूरे मामले का संज्ञान लिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस जांच कर रही है पूरे मामले की जांच के बाद सामने सच्चाई आएगी.