नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि नॉर्थ एमसीडी संपत्ति कर के क्षेत्र में राजस्व अर्जित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उसमें निगम को सफलता भी मिली है. साथ ही मेयर जयप्रकाश ने संपत्ति करदाताओं से अपील की कि जिन्होंने अभी तक अपना देय संपत्ति कर जमा नहीं किया है. वो भी अपना संपत्ति कर जमा करें.
मेयर जयप्रकाश ने बताया अब तक लगभग 33000 संपत्ति करदाताओं ने 27 जनवरी 2021 को शुरू की गई आम माफी योजना का लाभ उठाया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस योजना के तहत 19 मार्च 2021 तक 129.13 करोड रुपए संपत्ति कर के रूप में एकत्रित कर लिए हैं.अगले सप्ताह होली का त्योहार है और अंतिम क्षणों में भीड़ से बचने के लिए संपत्ति कर दाता जिन्होंने अभी तक अपना संपत्ति कर जमा नहीं कराया है. अपना कर समय से जमा करा दें और निश्चिंत होकर होली के त्यौहार को अपने परिवार के साथ मनाए.
पढ़ें-दिल्ली: बाजार, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थल कोरोना के सुपर स्प्रेडर, बढ़ेगी सख्ती
इस वित्तीय वर्ष में निगम को अब तक 4,03,943 करदाताओ ने 569.01 करोड रुपए संपत्ति कर के रूप में भुगतान किए हैं. ये सभी आंकड़े रविवार 19 मार्च तक के हैं. वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में 4,17,464 करदाताओं ने 540.92 करोड रुपए संपत्ति कर के रूप में भुगतान किए थे. इस वर्ष निगम ने सम्पति कर के क्षेत्र में पिछले वर्ष की मुकाबले 30 करोड़ रुपये अधिक राजस्व एकत्रित किया है. जिसे अगले सप्ताह यानी कि आम माफी योजना के अंतिम हफ्ते तक 100 करोड रुपए तक ले जाना निगम का लक्ष्य है.