नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) में कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल भले खत्म हो गई हो, लेकिन कर्मचारियों को वेतन का इंतजार है. मेयर जयप्रकाश ने घोषणा कर दी है कि कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों के अकाउंट में उनके हक का वेतन नहीं आया है. इसी बीच कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा शासित निगम कर्मचारियों के वेतन जारी करने को लेकर लगातार कोताही बरत रही है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'कर्मचारियों को वेतन ना मिलना शर्मनाक'
मुकेश गोयल ने कहा कि मेयर जयप्रकाश लगातार आश्वासन देकर कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवा रहे हैं, लेकिन त्योहार के समय कर्मचारियों को उनके हक का वेतन ना मिलना बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ खड़ी है और यह मांग करती है कि सभी कर्मचारियों को उनके हक का वेतन जारी किया जाए.
देखा जाए तो कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निगम में सत्ता पक्ष भाजपा की सरकार के ऊपर सवालिया चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा शासित निगम कर्मचारियों का वेतन जारी करने में कोताही बरत रही है. जिसके चलते अब निगम कर्मचारियों का मजाक बन रहा है.कांग्रेस पार्टी हमेशा सही कर्मचारियों के साथ खड़ी है और यह मांग करती है कि कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी किया जाए.