ETV Bharat / state

छोटी बातों पर झगड़ कर अलग हुए पति-पत्नी, DLSA ने लॉकडाउन में बचाया घर - couple reunite dlsa

ऐसा बहुत बार होता है जब शादी के बाद शुरआती दिनों में पति-पत्नी के बीच काफी झगड़े होते है, जिस कारण वे अलग हो जाते है. लेकिन हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए है, जो इस बात को उलट रही है. दरअसल, उत्तरी दिल्ली के डीएलएसए की मदद से एक साल बाद पति-पत्नी एक हुए.

north delhi dlsa reunited couple after one year separated after minor issue
डीएलएसए की मदद से एक साल बाद एक हुए दंपति
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: शादी के बाद शुरुआती जिंदगी में कई बार पति-पत्नी के बीच छोटे-छोटे झगड़े हो जाते हैं. कई बार बात अदालत तक जा पहुंचती है. बीते साल भी एक ऐसा ही मामला उत्तरी जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के पास पहुंचा. लॉकडाउन के बीच में डीएलएसए सचिव संदीप गुप्ता और अधिवक्ता शिखा शाह ने पूरे प्रयास करते हुए इस घर को बिखरने से बचा लिया. एक साल से अलग रह रहे पति-पत्नी सोमवार को दोबारा एक हो गए.

डीएलएसए की मदद से एक साल बाद एक हुए दंपति
डीएलएसए उत्तरी जिला के पैनल में शामिल अधिवक्ता शिखा शाह ने बताया कि फरवरी 2018 में दिल्ली की रहने वाली युवती की शादी मथुरा के पास रहने वाले युवक से हुई थी. युवक नेवी में नौकरी करता है. शादी के बाद उनके बीच छोटी-छोटी बात पर कहासुनी होने लगी. अगस्त 2019 में महिला पति का घर छोड़कर मायके आ गई. उसने अदालत में पति के खिलाफ केस करने के लिए डीएलएसए से मदद मांगी. दिसंबर 2019 में उन्हें डीएलएसए सचिव संदीप गुप्ता की तरफ से यह केस दिया गया.

लॉकडाउन में किये गए प्रयास हुए सफल


शिखा शाह ने बताया कि इस मामले में लॉकडाउन की वजह से दूसरे पक्ष को नोटिस नहीं भेजा जा सका. ऐसे में उन्होंने युवती के पिता से दूसरे पक्ष का नंबर लिया. उन्होंने युवती के पति से खुद बातचीत की. उन्हें पता चला कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी है. उन्होंने दोनों को मिलने के लिए बुलाया. उनकी मुलाकात करवा दोनों को समझाया. इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया. सोमवार को युवक अपने गांव से गाड़ी में डीएलएसए पहुंचा और यहां से अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर चला गया.

उत्तरी जिला डीएलएसए के सचिव संदीप गुप्ता ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के मामले जब डीएलएसए में आते हैं तो उनका प्रयास समझौता करवाना होता है. समझौता होने पर दोनों पार्टी जीतकर घर जाती है. इस मामले में भी यह देखा गया कि पति-पत्नी के बीच छोटी बातों का झगड़ा है. अधिवक्ता द्वारा दोनों को समझाया गया तो उनका समझौता हो गया. उन्हें खुशी है कि लॉकडाउन के समय में भी डीएलएसए इस घर को बचाने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने अंडरटेकिंग भी दी है कि वह भविष्य में एक-दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे ताकि कभी उन्हें अदालत न जाना पड़े.



युवक ने कहा नो लाइफ विदाउट वाइफ


ईटीवी भारत से बातचीत में युवक ने माना कि छोटी-छोटी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा था. लॉकडाउन के दौरान उसे महसूस हुआ कि जीवन में पत्नी अहम हिस्सा है. ऐसे में जब उत्तरी जिला डीएलएसए से उसे कॉल आया तो उसने भूल स्वीकार करते हुए पत्नी को अपना लिया. इस समझौते के बाद पति-पत्नी बेहद खुश हैं. सोमवार को युवक अपनी पत्नी एवं बच्चे को साथ अपने गांव ले गया.

नई दिल्ली: शादी के बाद शुरुआती जिंदगी में कई बार पति-पत्नी के बीच छोटे-छोटे झगड़े हो जाते हैं. कई बार बात अदालत तक जा पहुंचती है. बीते साल भी एक ऐसा ही मामला उत्तरी जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के पास पहुंचा. लॉकडाउन के बीच में डीएलएसए सचिव संदीप गुप्ता और अधिवक्ता शिखा शाह ने पूरे प्रयास करते हुए इस घर को बिखरने से बचा लिया. एक साल से अलग रह रहे पति-पत्नी सोमवार को दोबारा एक हो गए.

डीएलएसए की मदद से एक साल बाद एक हुए दंपति
डीएलएसए उत्तरी जिला के पैनल में शामिल अधिवक्ता शिखा शाह ने बताया कि फरवरी 2018 में दिल्ली की रहने वाली युवती की शादी मथुरा के पास रहने वाले युवक से हुई थी. युवक नेवी में नौकरी करता है. शादी के बाद उनके बीच छोटी-छोटी बात पर कहासुनी होने लगी. अगस्त 2019 में महिला पति का घर छोड़कर मायके आ गई. उसने अदालत में पति के खिलाफ केस करने के लिए डीएलएसए से मदद मांगी. दिसंबर 2019 में उन्हें डीएलएसए सचिव संदीप गुप्ता की तरफ से यह केस दिया गया.

लॉकडाउन में किये गए प्रयास हुए सफल


शिखा शाह ने बताया कि इस मामले में लॉकडाउन की वजह से दूसरे पक्ष को नोटिस नहीं भेजा जा सका. ऐसे में उन्होंने युवती के पिता से दूसरे पक्ष का नंबर लिया. उन्होंने युवती के पति से खुद बातचीत की. उन्हें पता चला कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी है. उन्होंने दोनों को मिलने के लिए बुलाया. उनकी मुलाकात करवा दोनों को समझाया. इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया. सोमवार को युवक अपने गांव से गाड़ी में डीएलएसए पहुंचा और यहां से अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर चला गया.

उत्तरी जिला डीएलएसए के सचिव संदीप गुप्ता ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के मामले जब डीएलएसए में आते हैं तो उनका प्रयास समझौता करवाना होता है. समझौता होने पर दोनों पार्टी जीतकर घर जाती है. इस मामले में भी यह देखा गया कि पति-पत्नी के बीच छोटी बातों का झगड़ा है. अधिवक्ता द्वारा दोनों को समझाया गया तो उनका समझौता हो गया. उन्हें खुशी है कि लॉकडाउन के समय में भी डीएलएसए इस घर को बचाने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने अंडरटेकिंग भी दी है कि वह भविष्य में एक-दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे ताकि कभी उन्हें अदालत न जाना पड़े.



युवक ने कहा नो लाइफ विदाउट वाइफ


ईटीवी भारत से बातचीत में युवक ने माना कि छोटी-छोटी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा था. लॉकडाउन के दौरान उसे महसूस हुआ कि जीवन में पत्नी अहम हिस्सा है. ऐसे में जब उत्तरी जिला डीएलएसए से उसे कॉल आया तो उसने भूल स्वीकार करते हुए पत्नी को अपना लिया. इस समझौते के बाद पति-पत्नी बेहद खुश हैं. सोमवार को युवक अपनी पत्नी एवं बच्चे को साथ अपने गांव ले गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.