नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद देश के विभिन्न शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी रविवार को जनता कर्फ्यू देखने को मिला. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन करते हुए दिखे. इस दौरान लोग अपने घरों के अंदर दिखे तो, साथ ही नोएडा की सड़के भी खाली पड़ी रही.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
नोएडा में सुबह 7 बजे से ही जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया. सड़कों पर हर ओर सन्नाटा छाया रहा. नोएडा के मेट्रो स्टेशन सूने पड़े रहे. नोएडा का सबसे व्यस्त BSNL चौराहा अलसाया हुआ शांत पड़ा रहा. सड़क से इक्का-दुक्का बाइक और स्कूटी ही गुजरती दिखी. नोएडा के राजनीगंधा चौराहे की भी कमोवेश यही हालत रही. ये चौराहा आम दिनों सबसे व्यस्त चौराहा होता है. डीएनडी से राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता इसी चौराहे से हो कर गुजरता है. लेकिन अब जनता कर्फ्यू को लेकर सन्नाटा पसरा है. नोएडा के 16 से जब सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की तरफ बढ़े तो यहां भी हालात ऐसे ही नजर आए.
दूध की बढ़ी सेल
जनता कर्फ्यू के बीच दूध की दुकान खुली दिखाई दी. नोएडा के सेक्टर 22 में मदर डेरी बूथ पर ‘दूध गायब चुटकी में’ का संदेश लिखा मिला. बूथ संचालक का कहना है कि शनिवार की रात तक 45 कैरट दूध बिक गया. जबकि रोज 15 कैरट ही बिकता है.
नोएडा हो सकता है लॉकडाउन!
जनता कर्फ्यू के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले को लॉकडाउन किया जा सकता है. ऐसी सूचनाएं सूत्रों के हवाले से आ रही हैं. जबकि इस तरह की किसी भी जानकारी की अधिकारिक रूप से पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले को लॉकडाउन किया जा सकता है.