नई दिल्ली/नोएडा: हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के साथ ही नोएडा भी काफी प्रभावित हुआ है. यमुना नदी से सटे हुए नोएडा के विभिन्न इलाके बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहां रहने वाले लोगों को फायर और पुलिस विभाग रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को खाने-पीने की भी व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है.
नोएडा में यमुना किनारे आई बाढ़ में करीब 10 फीट तक पानी भर गया है. सेक्टर 135 में यमुना किनारे का इलाका जलमग्न हो गया है. बाढ़ में फंसे बच्चे, औरतें और बुजुर्ग पिछले 24 घंटे से भूखे हैं. डीएम, DCP, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मोके पर मौजूद हैं. पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर लोगों को खाने-पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि हर संभव लोगों की मदद की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का यह कहना है कि पिछले 2 दिन से उन्होंने कुछ भी खाया पीया नहीं है.
आने वाले समय में और अधिक बाढ़ के पानी के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जिलाधिकारी, डीसीपी नोएडा सहित अन्य अधिकारी बोट से क्षेत्र का भ्रमण करने में जुटे हुए हैं. बाढ़ को देखते हुए ट्रेफिक विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों से विभिन्न इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है.
ट्रैफिक एडवाइजरी
लगातार बारिश होने से यमुना का जल स्तर बढने के कारण दिल्ली राज्य में कुछ मार्गाें पर व्यवसायिक/सामान्य यातायात के आवागमन को आंशिक/पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है. दिल्ली जाने वाले वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.
1- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परीचौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
4- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 18 से एलीवेटेड मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
5- आवश्यक वस्तु सेवा/आकस्मिक वाहनों को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
वाहन चालक कालिन्दी कुंज, डीएनडी मार्ग पर आवागमन से बचें. अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही चिल्ला बॉर्डर एवं अन्य वैकल्पिक मार्गाें से गन्तव्य की ओर जाएं. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे.
ये भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें 'जलप्रलय' की पूरी कहानी