नई दिल्ली/नोएडा : हनुमान जयंती के मौके पर रविवार को नोएडा में शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा नोएडा सेक्टर 45 कांशीराम पार्क से शुरू होकर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए में खत्म होगी. इस दौरान यह यात्रा सेक्टर-44, सेक्टर -37, अटटा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नया बांस, हरौला, बांसबल्ली मार्केट, शिवानी फर्नीचर चौक, मैट्रों अस्पताल चौक, नेहरू युवा केन्द्र सेक्टर 11, सेक्टर 12.22.56 तिराहा, सेक्टर 12.22 चौक से रामलीला मैदान तक जाएगी. इस शोभायात्रा को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जाम से बचने के लिए इन रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है.
जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
- छलोरा की ओर से आकर सेक्टर 37 से डीएससी रोड होकर बॉटनिकल, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस से जाने वाले लोग सेक्टर 37 से महामाया फ्लाई ओवर वाया एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- सेक्टर 71 सिटी सेंटर की ओर से आकर सेक्टर 37 से डीएससी रोड होकर बॉटनिकल, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नया बांस से जाने वाला यातायात सेक्टर 37 से महामाया फ्लाई ओवर वाया एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- एलीवेटेड से आकर अटटा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नया बांस की ओर जाने वाला यातायात फिल्म सिटी फ्लाई ओवर या एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- एमपी 1 मार्ग स्टेडियम की ओर से आकर रजनीगंधा चौक होकर नयाबांस की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी फ्लाई ओवर से वाया एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- नोएडा शिवानी फर्नीचर देवास की ओर जाने वाले वाहन नोएडा स्टेडियम चौक झुंडपुरा चौक की ओर से जा सकेंगे.
- नोएडा सेक्टर 57 सेक्टर 12/22, 56 तिराहे से सेक्टर 11, सेक्टर 12 नयाबास की ओर जाने वाले वाहन नोएडा सेक्टर 57 से गिझोड़ चौक होकर जा सकेंगे.
- नोएडा सेक्टर 57 सेक्टर 12/22, 56 तिराहे से नोएडा सेक्टर 12, 22 नोएडा स्टेडियम से होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-57 से गिझोड़ होकर जा सकेंगे.
- नया बास गांव पारोला से शिवानी फर्नीचर मेट्रो अस्पताल सेक्टर 12/22, 56 की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक जा सकेंगे.
- कोंडली झुंडपुरा से शिवानी फर्नीचर मेट्रो अस्पताल सेक्टर 12/22, 56 की ओर जाने वाले वाहन झुंडपुरा चौक उद्योग मार्ग होकर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Suicide Case in dehi : दिल्ली के अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, जानें क्या है मामला
हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाले जाने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि सेक्टर 45 से करीब 10 बजे शोभायात्रा निकलेगी. जिसे निर्धारित रूट से सकुशल आगे ले जाने के लिए करीब सवा सौ ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं . साथ ही 8 क्रेन भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि पूरे शोभायात्रा में 4 ट्राफिक इंस्पेक्टर, 35 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के साथ ही एसीपी ट्रैफिक भी साथ रहेंगे. सभी का नेतृत्व मेरे द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग क