ETV Bharat / state

नोएडा अशोक हत्याकांड केस: मृतक अशोक के परिजन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार - crime in noida

Noida Ashok murder case: नोएडा पुलिस ने कोतवाली बिसरख क्षेत्र में अशोक हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बावजूद परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है.

नोएडा अशोक हत्याकांड
नोएडा अशोक हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 9:35 PM IST

नोएडा अशोक हत्याकांड

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली बिसरख थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को चंद्रशेखर ने अपने समधी अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया था. लेकिन, मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने शनिवार को सेक्टर-51 होशियापुर गांव में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है.

आरोपियों को बचाने की कोशिश: मृतक की बहू नैना यादव ने बताया कि सोमवार को उनके पति और ससुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शादी समारोह में गए थे. वहां पर देवर के समधी षडयंत्र के तहत पहुंचे थे. उनके साथ करीब एक दर्जन हथियारबंद लोग भी आए थे. उन्होंने उनके पति और ससुर पर हमला कर गोली चलानी शुरू कर दी. उनके ससुर को दो गोली लगी थी. अस्पताल में ले जाते समया उनकी मौत हो गई. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज है. उनका इतिहास क्रिमिनल है. पुलिस घटना में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई: परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है. उन्हें अभी भी चंद्रशेखर के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे पहले भी कई बार घर पर आकर धमका गया है. इसकी शिकायत नोएडा पुलिस से कई बार की, लेकिन एक्शन नहीं लिया गया. अगर समय रहते एक्शन लिया होता तो अशोक की जान नहीं जाती. परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाएं.

कैसे शुरू हुई रंजिश: अशोक यादव के बेटे दिनेश यादव की शादी चंद्रशेखर की बेटी ज्योति से वर्ष 2021 में हुई थी. शादी के बाद ही दिनेश यादव और ज्योति के बीच अनबन रहती थी. पिता चंद्रशेखर बेटी को घर ले जाने के लिए आ गया. दिनेश और ज्योति के तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट में दोनों के बीच तलाक हो गया. दोनों के बीच विवाद की दीवार और ज्यादा बढ़ गई.

नोएडा अशोक हत्याकांड

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली बिसरख थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को चंद्रशेखर ने अपने समधी अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया था. लेकिन, मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने शनिवार को सेक्टर-51 होशियापुर गांव में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है.

आरोपियों को बचाने की कोशिश: मृतक की बहू नैना यादव ने बताया कि सोमवार को उनके पति और ससुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शादी समारोह में गए थे. वहां पर देवर के समधी षडयंत्र के तहत पहुंचे थे. उनके साथ करीब एक दर्जन हथियारबंद लोग भी आए थे. उन्होंने उनके पति और ससुर पर हमला कर गोली चलानी शुरू कर दी. उनके ससुर को दो गोली लगी थी. अस्पताल में ले जाते समया उनकी मौत हो गई. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज है. उनका इतिहास क्रिमिनल है. पुलिस घटना में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई: परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है. उन्हें अभी भी चंद्रशेखर के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे पहले भी कई बार घर पर आकर धमका गया है. इसकी शिकायत नोएडा पुलिस से कई बार की, लेकिन एक्शन नहीं लिया गया. अगर समय रहते एक्शन लिया होता तो अशोक की जान नहीं जाती. परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाएं.

कैसे शुरू हुई रंजिश: अशोक यादव के बेटे दिनेश यादव की शादी चंद्रशेखर की बेटी ज्योति से वर्ष 2021 में हुई थी. शादी के बाद ही दिनेश यादव और ज्योति के बीच अनबन रहती थी. पिता चंद्रशेखर बेटी को घर ले जाने के लिए आ गया. दिनेश और ज्योति के तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट में दोनों के बीच तलाक हो गया. दोनों के बीच विवाद की दीवार और ज्यादा बढ़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.