नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा रोडवेज बस डिपो कमाई के मामले में अव्वल आया है. पूरे प्रदेश में यह सबसे अधिक राजस्व देने वाला डिपो बना हैं, नोएडा डिपो के द्वारा 9 महीनों के अंदर करीब साढ़े 73 करोड़ रुपए की कमाई की गई है, प्रतिदिन का शुद्ध लाभ देखा जाए तो डेढ़ लाख रुपए प्रति बस एवरेज निकला है. यह जानकारी नोएडा रोडवेज विभाग के एआरएम एमपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही हैं. उन्होंने बताया कमाई के मामले में पहले स्थान पर नोएडा डिपो रहा है, वहीं दूसरे स्थान पर जनपद और बहराइच और तीसरे स्थान पर कासगंज रहा है.
नोएडा रोडवेज राजस्व में प्रथम स्थान पर: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नोएडा का रोडवेज विभाग इन दिनों शासन और प्रशासन के बीच वाहवाही लूट रहा है. रोडवेज ने पिछले 9 महीनों ने 73 करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपये का कमाई किया है, जिसमें चार करोड़ 38 लाख 31 हजार रुपये शुद्ध लाभ माना जा रहा है. वहीं, प्रतिवर्ष प्रतिदिन के आधार पर देखें तो इस बार 1 लाख 60 हजार रुपये 1 दिन का लाभ कमाने का काम किया है. बता दें कि इस वर्ष नोएडा रोडवेज गत वर्षो की तुलना में 4 गुना अधिक मुनाफा कमाया है, जिसके चलते सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने वाले डिपो के रूप में नोएडा रोडवेज को प्रथम स्थान दिया गया हैं.
ये भी पढ़े: PMAY(U): आवास की पहली किस्त के 50 हजार लेकर 5 महिलाएं पति को छोड़कर प्रेमी संग हुईं फरार
एआरएम एमपी सिंह का कहना हैं कि नोएडा डिपो का उद्देश्य हमेशा रहता है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लेकर चला जाए, ताकि लोगों को अपने गन्तव्य स्थान तक जाने में आसानी हो और राजस्व की अधिक से अधिक प्राप्ति हो. डिपो में बसों को ज्यादा देर तक खड़ी नहीं रखा जाता है. सवारी होने के साथ ही बस को रवाना कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि नोएडा रोडवेज की बसें अब लंबी रुट पर भी चलाई जा रही है. प्रदेश में नोएडा रोडवेज का प्रथम स्थान आना कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी का नतीजा हैं.
ये भी पढ़े: JEE Mains Session 1 Result 2023 Updates : 5 दिन में आ गया जेईई मेन का रिजल्ट, 5 सवाल ड्रॉप