नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ठंड का मौसम आते ही कोहरे का असर दिखने लगता है. इस दौरान अगर गाड़ी की रफ्तार तेज हो तो हादसे भी बहुत होते हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में हादसे ना हो और कोहरे का असर गाड़ी पर ना पड़े, इसको लेकर अभी से रोडवेज विभाग अलर्ट है. नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि गाड़ियों की फिटनेस से लेकर उसके बाहरी सभी संसाधनों को बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि हर यात्री सुरक्षित बस में सफर कर सके.
बसों को मेंटेन करने में जुटा रोडवेज विभाग: एनपी सिंह ने बताया कि नोएडा की सभी 195 बसों में फॉग लाइट लगाया जा रहा है. इसके साथ ही बसों की सभी खिड़कियों के शीशे दुरुस्त किया जा रहे हैं. वहीं, गाड़ी की रफ्तार को भी 80 की स्पीड पर बांध दिया गया है. सुरक्षित बस चले और उसमे बैठे यात्री भी सुरक्षित रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सभी चालक और परिचालक को निर्देशित किया गया है कि अत्यधिक कोहरा होने पर बस का संचालन करने से परहेज करें, और बस को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें. उन्होंने बताया कि कोहरे को लेकर जो भी ऐहतियात संभव है, किए जा रहे हैं.
- ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन
बसों के आगे और पीछे लगा रिफ्लेक्टर: रोडवेज नोएडा के एआरएम ने बताया कि सभी बसों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है, ताकि दूर से ही बस की जानकारी लोगों को हो सके. वहीं, हाइवे और एक्सप्रेस वे पर बसों की रफ्तार अत्यधिक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसों में फॉग लाइट आवश्यकता के अनुसार लगाई जा रही है.