नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगों का बोलबाला है. ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन लोग साइबर ठगी का शिकार न हो रहे हो. ऐसा ही दो मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 से सामने आया है, जहां 24 घंटे के अंदर दो लोगों के साथ साइबर ठगों ने ठगी कर डाली. एक मामले में ठगों ने जहां शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने का काम किया, वहीं दूसरे मामले में पति-पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए. दोनों ही लोगों ने ठगी के शिकार होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.
पति-पत्नी के खाते से ठगों ने उड़ाए पैसे: पहला मामला नोएडा में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट का कोर्स कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ दस हजार 267 रुपये की ठगी कर लिए. खाते से दो बार में पेसा ट्रांसफर कराया गया. थाना सेक्टर-24 पुलिस को दी गई तहरीर में कंचनजंघा अपार्टमेंट के सुभाष चंद्र गुप्त ने बताया कि वह काफी दिनों से शेयर मार्केट की जानकारी के लिए इससे संबंधित कोर्स करना चाहते थे. इसको लेकर उन्होंने गूगल पर सर्च किया. 22 मार्च को सुभाष के पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट से संबंधित कोर्स करने की जानकारी दी गई थी.
कोर्स के लिए प्राइम मेंबर बनाने के नाम पर ठगों ने पीड़ित से 5160 रुपये की मांग की. पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठगों ने कहा कि उन्हें 5160 नहीं 5107 रुपये चाहिए. पीड़ित ने जब पुराने पैसे वापस करने को कहा तो ठगों ने बताया कि दूसरी बार पैसे ट्रांसफर करने से पूरा पैसा फिर से पीड़ित के पास वापस पहुंच जाएगा. झांसे में आने के बाद पीड़ित ने दोबारा पैसे ट्रांसफर किया. ठगों ने जब और पैसे की मांग तो पीड़ित को ठगी की आशंका हुई.
वहीं दूसरा मामला साइबर ठगों ने सेक्टर-35 निवासी पति-पत्नी के जॉइनट खाते से पांच बार में एक लाख 26 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित के मोबाइल पर इससे संबंधित न तो कोई मैसेज आया ओर न ही ओटीपी. पैसा बंगाल के अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है. आशंका है कि बैंक अकाउंट से यूपीआई अकाउंट बनाकर रकम निकली है. पुलिस को दी तहरीर में मुकेश ने बताया है कि उनका और पत्नी का ज्वाइंट अकाउंट दिल्ली स्थित एक बैंक में है. इस अकाउंट के साथ पत्नी का मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है. 27 मार्च को मैसेज आया कि अकाउंट से 26 हजार 990 रुपये निकले हैं. बैंक से जानकारी करने पर पता चला कि 25 मार्च को भी 99 हजार रुपये निकले हैं.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों का आतंक, Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
पूरे मामले पर पुलिस का बयान: 2 लोगों के साथ हुई ठगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से ठगी करने वालों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है जल्दी दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. दोनों ही ठगी साइबर ठगों द्वारा किए जाने के बाद अपना नंबर बंद कर दिया है, जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी