नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने 25 अगस्त को फेज-2 थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले ही नाबालिग की हिजाब पहने हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से किया था. पुलिस ने तीन टीम बनाई, इसमें साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंस की टीम को भी शामिल किया गया. फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.
नाबालिग लड़की बरामद: सेंट्रल नोएडा एसीपी 1 राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि 26 अगस्त को पीड़िता के परिजनों ने फेस-2 पुलिस को सूचना दी कि उनकी 15 साल की बेटी घर से कही चली गई है. फेस-2 पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग की तलाश की गई. इस दौरान नाबालिग को बरामद कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी नाबालिग के पड़ोस में ही रहते थे. पूछताछ में ये भी सामने आया कि आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.
सेंट्रल नोएडा एसीपी ने बताया कि पीड़ित की बेटी की सकुशल बरामदगी कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. अपहर्ता के बयानों के आधार पर मुकदमा में सलमान पुत्र तौफीक, नितिन पुत्र हरि शंकर व ललित मोहन उर्फ आदी पुत्र शंकर लाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच में कर रही है.
ये भी पढ़ें: