ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर, चलाया गया चेकिंग अभियान - एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को देखते हुए नोएडा पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर एरिया में गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई.

एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर
एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में चल रहे एमसीडी चुनाव को देखते हुए नोएडा पुलिस दिल्ली से सटे हुए सभी बॉर्डर पर सघन रूप से संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुटी हुई है. साथ ही जिन गाड़ियों के शीशे ब्लैक हैं उनके ब्लैक शीशे हटवाए जा रहे हैं. चेकिंग अभियान में सभी एसीपी और थाना प्रभारी के साथ ही एडिशनल डीसीपी और डीसीपी खुद वाहनों को चेक करने का काम कर रहे हैं. खासकर चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, हरि दर्शन सहित अन्य जगहों पर है.

चेकिंग अभियान में खासकर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है. बिना चेक किए किसी भी वाहन को नोएडा में आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर सभी डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान किया जा रहा है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हर वाहन की डिग्गी और उसमें बैठे लोगों की तलाशी ली जा रही है. ताकि किसी भी असामाजिक तत्व या अन्य किसी द्वारा एमसीडी चुनाव में शराब या असलहा सहित अन्य किसी आपत्तिजनक सामान को लेकर ना जा सके, जिससे शांति और कानून व्यवस्था बिगड़े. जिन गाड़ियों पर काली फिल्म लगी है उन गाड़ियों की काली फिल्म उतरवाए जा रही है. वहीं जिस वाहन या व्यक्ति पर संदेश हो रहा है उन्हें दिल्ली में प्रवेश पर रोक दिया जा रहा है.

एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर

ये भी पढ़ें: नोएडाः नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें, गौतमबुद्ध नगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की पीआरवी गाड़ी (Police Response Vehicle) को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में चल रहे एमसीडी चुनाव को देखते हुए नोएडा पुलिस दिल्ली से सटे हुए सभी बॉर्डर पर सघन रूप से संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुटी हुई है. साथ ही जिन गाड़ियों के शीशे ब्लैक हैं उनके ब्लैक शीशे हटवाए जा रहे हैं. चेकिंग अभियान में सभी एसीपी और थाना प्रभारी के साथ ही एडिशनल डीसीपी और डीसीपी खुद वाहनों को चेक करने का काम कर रहे हैं. खासकर चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, हरि दर्शन सहित अन्य जगहों पर है.

चेकिंग अभियान में खासकर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है. बिना चेक किए किसी भी वाहन को नोएडा में आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर सभी डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान किया जा रहा है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हर वाहन की डिग्गी और उसमें बैठे लोगों की तलाशी ली जा रही है. ताकि किसी भी असामाजिक तत्व या अन्य किसी द्वारा एमसीडी चुनाव में शराब या असलहा सहित अन्य किसी आपत्तिजनक सामान को लेकर ना जा सके, जिससे शांति और कानून व्यवस्था बिगड़े. जिन गाड़ियों पर काली फिल्म लगी है उन गाड़ियों की काली फिल्म उतरवाए जा रही है. वहीं जिस वाहन या व्यक्ति पर संदेश हो रहा है उन्हें दिल्ली में प्रवेश पर रोक दिया जा रहा है.

एमसीडी चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर

ये भी पढ़ें: नोएडाः नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें, गौतमबुद्ध नगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की पीआरवी गाड़ी (Police Response Vehicle) को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.