ETV Bharat / state

Illegal Encroachment in Noida: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान - अवैध अतिक्रमण से संबंधित ताजा खबर

नोएडा पुलिस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यातायात व्यवस्था के साथ अवैध अतिक्रमण को सड़कों से हटाया जा सके.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:10 PM IST

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग का भी कहना है कि वह समय-समय पर वाहनों के चालान करता रहता है. बावजूद उसके नोएडा की सड़कों पर हर तरफ अतिक्रमण दिखाई देता है. चाहे वह अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग हो या फिर रेहड़ी-पटरी हो. ऐसे ही अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने का काम मंगलवार से नोएडा पुलिस ने शुरू किया है. पुलिस ने द्वारा सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास अवैध रूप से लगी दुकानों और गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ चालान सहित अन्य कार्रवाई की है.

अतिक्रमण को लेकर एक्शन में नोएडा पुलिस: नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास नोएडा पुलिस एक्शन के मोड में दिखी. अतिक्रमण अभियान के मद्देनजर पुलिस और ट्रैफिक के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में यातायात नियमों का पालन ना करने और रोड अतिक्रमण में 276 गाड़ियों का चालान किया गया. जबकि 22 गाड़ियों को सीज किया गया है. साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर रहे नॉन वेंडिंग जोन की 17 दुकानों को हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एसीपी गौतमबुद्धनगर रजनीश वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध रूप से दुकानों के लगने के चलते लगातार कानून-व्यवस्था के साथ ही झगड़े की सूचनाएं मिल रही थी. जिसे देखते हुए यह कार्यवाही की गई है. साथ ही कार्रवाई की जगह गलत तरीके से लोगों द्वारा वाहनों को खड़ा किया गया था, जिनके खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि यातायात व्यवस्था के साथ ही अवैध अतिक्रमण को भी सड़कों से हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग का भी कहना है कि वह समय-समय पर वाहनों के चालान करता रहता है. बावजूद उसके नोएडा की सड़कों पर हर तरफ अतिक्रमण दिखाई देता है. चाहे वह अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग हो या फिर रेहड़ी-पटरी हो. ऐसे ही अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने का काम मंगलवार से नोएडा पुलिस ने शुरू किया है. पुलिस ने द्वारा सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास अवैध रूप से लगी दुकानों और गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ चालान सहित अन्य कार्रवाई की है.

अतिक्रमण को लेकर एक्शन में नोएडा पुलिस: नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास नोएडा पुलिस एक्शन के मोड में दिखी. अतिक्रमण अभियान के मद्देनजर पुलिस और ट्रैफिक के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में यातायात नियमों का पालन ना करने और रोड अतिक्रमण में 276 गाड़ियों का चालान किया गया. जबकि 22 गाड़ियों को सीज किया गया है. साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर रहे नॉन वेंडिंग जोन की 17 दुकानों को हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एसीपी गौतमबुद्धनगर रजनीश वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध रूप से दुकानों के लगने के चलते लगातार कानून-व्यवस्था के साथ ही झगड़े की सूचनाएं मिल रही थी. जिसे देखते हुए यह कार्यवाही की गई है. साथ ही कार्रवाई की जगह गलत तरीके से लोगों द्वारा वाहनों को खड़ा किया गया था, जिनके खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि यातायात व्यवस्था के साथ ही अवैध अतिक्रमण को भी सड़कों से हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.