नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस की शनिवार को दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. नोएडा के थाना सेक्टर 59 के पास पुलिस पार्टी बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसपर वह रुकने की जगह अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बादशों को गोली लग गई, वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया.
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि घायल बाइक सवारों में दोनों ही व्यक्ति शातिर किस्म के लुटेरे हैं और अब तक इन्होंने करीब दो दर्जन लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, सोने की चैन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों की पहचान खोड़ा निवासी नफीस राणा और उसके साथी बिशनपुरा निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की स्पोर्ट्स बाइक, तमंचा, कारतूस, सोने की चैन सहित अन्य सामान बरामद किया है. वहीं पुलिस इनके फरार साथी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: MCD Election: भाजपा ने झोंकी ताकत, रविवार को उतरेंगे एक लाख कार्यकर्ता
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, घायल बदमाशों के पास से बरामद चैन थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व लूटी गई थी. इनसे जो बाइक बरामद हुई है वह भी कुछ दिनों पूर्व इन लोगों द्वारा चोरी की गई थी. पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों द्वारा करीब 2 दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके फरार साथी का नाम भी पता चल गया है, जिसे पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप