ETV Bharat / state

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार - Noida Police arrested two vicious mobile robbers

नोएडा में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को थाना प्रभारी फ़ेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने लूट के दो मोबाइल के साथ दो लुटेरों को गढ़ी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इसके साथ वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. लुटेरों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी विष्णु राय और तस्लीम के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी फेस 3 ने बताया कि पुलिस शनिवार को गढ़ी गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो युवकों को रोका. तलाशी में उनके पास से मोबाइल फोन मिला. मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक लगे हुए थे. संदेह के आधार पर जब युवकों से पैटर्न लॉक खोलने को कहा तो वह नाकाम रहे. सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि उक्त मोबाइल लूट के हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेते हैं. पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है. बदमाशों ने मोबाइल कहां से लूटा पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा अब तक कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है और उनकी गैंग में कितने लोग और शामिल हैं, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज: सरकार महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के साथ ही उनके साथ हो रहे अपराध को लेकर यूपी में मिशन शक्ति अभियान चला रही है. वहीं, नोएडा जैसे हाईटेक शहर में भी महिलाएं दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही है. शनिवार को सेक्टर 39 स्थित महिला थाने में एक महिला ने देवर पर छेड़छाड़ और पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: बेटी ने ही रची थी मां के मर्डर की साजिश, संपत्ति बेच कर अच्छी जिंदगी जीना चाहती थी आरोपी
  2. Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने लूट के दो मोबाइल के साथ दो लुटेरों को गढ़ी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इसके साथ वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. लुटेरों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी विष्णु राय और तस्लीम के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी फेस 3 ने बताया कि पुलिस शनिवार को गढ़ी गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो युवकों को रोका. तलाशी में उनके पास से मोबाइल फोन मिला. मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक लगे हुए थे. संदेह के आधार पर जब युवकों से पैटर्न लॉक खोलने को कहा तो वह नाकाम रहे. सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि उक्त मोबाइल लूट के हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेते हैं. पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है. बदमाशों ने मोबाइल कहां से लूटा पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा अब तक कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है और उनकी गैंग में कितने लोग और शामिल हैं, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज: सरकार महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के साथ ही उनके साथ हो रहे अपराध को लेकर यूपी में मिशन शक्ति अभियान चला रही है. वहीं, नोएडा जैसे हाईटेक शहर में भी महिलाएं दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही है. शनिवार को सेक्टर 39 स्थित महिला थाने में एक महिला ने देवर पर छेड़छाड़ और पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: बेटी ने ही रची थी मां के मर्डर की साजिश, संपत्ति बेच कर अच्छी जिंदगी जीना चाहती थी आरोपी
  2. Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!
Last Updated : Oct 14, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.