नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने तीन अलग-अलग गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गैंग एक-दूसरे के सहयोग से एक्सटोर्शन, धोखाधड़ी और ठगी करता था. इसमें पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले, अनऑथराईज कॉल सेन्टर, ओएलएक्स पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले चार शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लैपटाप, 7 सीपीयू, 21 मोबाइल , 22 एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड, एक आधार कार्ड व फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान विष्णु सिंह, अब्दुल वहाव, पंकज कुमार, अनुज कुमार भारती और अनुराग कुमार सिंह के रूप में हुई है. आरोपी विष्णु सिंह और अब्दुल वहाव का काम लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का था. पंकज कुमार भोले-भाले व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के बाहने बैंक एकाउंट खुलवाना और अवैध धन्धों में सलिप्त व्यक्तियों को सिम और अकाउंट उपलब्ध कराना था.
वहीं, अनुराग कुमार सिंह अनऑथराईज कॉल सेन्टर चलाकर ओएलएक्स के माध्यम से अपनी दुबई की कम्पनी बताकर सस्ते दामों पर आई फोन बेचने का झांसा देकर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करता था.
ये भी पढ़ें: AATS स्टाफ की टीम ने पारदी गैंग के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
एडीसीपी सेंट्रल ज़ोन साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त विष्णु और अब्दुल वहाव एक ओयो होटल में प्रेमी युगल की आपत्तिजनक अश्लील विडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता. उसके बाद वो उनसे पैसे की मांग करता था.
वहीं, आरोपी पकंज लोगों से ठगे गए पैसों को अकाउंट में लेता और दूसरों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करता था. पंकज व सौरभ ने अभियुक्त अनुराग को अवैध कॉल सेन्टर चलाने के लिए सिम और अकाउण्ट उपलब्ध कराए. जिनका प्रयोग अभियुक्त अनुराग ने ओ एल एक्स पर आई फोन के एड डालकर लगभग 2 साल से ग्राहकों को कम दामों पर बेचने का लोभ देकर उनसे ठगी की. पंकज 8 अवैध कॉल सेन्टर रहा था.
पूछताछ पर अभियुक्त से पता चला है कि अभियुक्त पंकज, सौरभ और अनुराग का पूरे भारत में जालसाजी का नेटवर्क फैला हुआ है. अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य साथियों की जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप