नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में डुप्लेक्स का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले चपरासी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, सेक्टर-62 स्थित डी पार्क के पास जब आरोपी चोरी की रकम का बंटवारा कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी फरमान, बुलंदशहर निवासी सचिन गुप्ता, नेपाल निवासी शेर बहादुर थापा और पोड़ीगढवाल निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
फरमान के खिलाफ 29 मुकदमे दर्ज: एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों एक नामी कंपनी के पदाधिकारी ने थाने में शिकायत दी थी कि सेक्टर-61 स्थित डुपलेक्स में दीपावली के लिए कंपनी की ओर से कैश और गहने रखे गए थे. इसकी देखभाल के लिए राम बहादुर नाम के व्यक्ति को केयरटेकर और धीरेंद्र सिंह को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखा गया था. चार नवंबर को सुबह छह बजे बहादुर ने शिकायतकर्ता के पास कॉल कर बताया कि रात दो बजे से सुबह पांच बजे के करीब अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में रखा कैश समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है.
पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस को इस बात का सुराग मिल गया कि जिसने भी वारदात को अंजाम दिया है, उसे कमरे में रखी नकदी के बारे में पूरी जानकारी थी. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शेर बहादुर थापा सेक्टर चार स्थित यूफ्लेक्स कंपनी में चपरासी है. रंजीत इसी कंपनी में ड्राइवर है. यहां दोनों अक्सर आते जाते थे. दीपावली के दौरान यहां कैश रखे जाने की जानकारी दोनों को थी.
ऐसे योजना में शामिल हुई महिला: इसके बाद चारों एक जगह एकत्र हुए और चोरी की योजना में बुलंदशहर निवासी गीता चौधरी को भी शामिल करने की राय बनी. इसके बाद रोहित ने अपने दो अन्य दोस्तों को भी बुलाया. दोनों को रोहित बाबा कहकर बुलाता था. गीता चौधरी ने कहा था कि उसका चोरी के माल में बराबर का हिस्सा रहेगा. सभी गीता चौधरी को बराबर का हिस्सा देने के लिए तैयार हो गए थे. योजना के अनुसार ड्राइवर रंजीत ने सभी को वह मकान दिखा दिया, जिसमें चोरी करनी थी.
ऐसे हुई मकान में चोरी: योजना के अनुसार चार नवंबर को रोहित, सचिन, फरमान और उनके दो साथी मकान के अंदर पहुंचे. ड्राइवर रंजीत,शेर बहादुर थापा और गीता चौधरी मकान के बाहर खड़े रहे. फरमान और सचिन ने मकान का ताला तोड़ा और नकदी और गहने चोरी कर बाहर आ गए. पांचों ने ड्राइवर रंजीत, गीता चौधरी व शेर बहादुर को गाड़ी में बैठाकर पूरा माल चेक कराया . पैसे उस समय गिने नहीं थे. चोरी करने के बाद सभी घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर ठहरे. गीता चौधरी और रोहित ने कहा कि गहने वह लेकर जा रहे हैं. नकदी अन्य लोग लेकर चले जाएं.