ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने युवती को छत से नीचे फेंका, शव लेकर भागते समय गिरफ्तार - युवती की शव को लेकर युवक भाग रहा था

एकतरफा प्यार में गिरफ्तार एक युवक ने युवती को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं इसके बाद वह युवती के शव को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

ncr news
शव को लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:37 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में युवती को पांचवी मंजिल से गिरा कर हत्या करने मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 49 इलाके में रहने वाली युवती की मौत के बाद आरोपी युवती के शव को लेकर कई घंटे तक फरार रहा. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने गाजियाबाद के लालकुआ इलाके से ऑटो में लड़की के शव के साथ आरोपी को हिरासत में लिया.


मृतका के भाई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी शख्स पहले भी युवती के घर में घुस कर छेड़छाड़ और परिजनों से बदसलूकी कर चुका था. घरवालों ने पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम होशियारपुर के स्थानीय व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवती जिसकी उम्र- करीब 22 साल है. मेन मार्केट होशियारपुर में एक बिल्डिंग से कूद गयी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पंहुची, तो मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि गौरव नाम का युवक जोकि लड़की से पूर्व से संपर्क में था, उसने मारने की नियत से लड़की को धक्का दिया है तथा मृतका के शव को लेकर भाग गया है. जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी गौरव को लड़की की लाश के साथ गाजियाबाद के पास से हिरासत में लिया है. परिजन की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

शव को लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक द्वारा युवती को छत से धक्का देकर हत्या कर शव को लेकर भागने और उसकी गिरफ्तारी बरामदगी किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक, जो युवती का शव लेकर फरार हुआ था, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि युवती ने आरोपी के साथ दोस्ती नहीं कबूल की तो आरोपी ने बिल्डिंग से गिरा कर लड़की की हत्या कर शव को लेकर भाग गया था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी लापता, उनके व्हाट्सएप नंबर से 'सर तन से जुदा' का मैसेज आने से दहशत में परिजन

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में युवती को पांचवी मंजिल से गिरा कर हत्या करने मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 49 इलाके में रहने वाली युवती की मौत के बाद आरोपी युवती के शव को लेकर कई घंटे तक फरार रहा. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने गाजियाबाद के लालकुआ इलाके से ऑटो में लड़की के शव के साथ आरोपी को हिरासत में लिया.


मृतका के भाई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी शख्स पहले भी युवती के घर में घुस कर छेड़छाड़ और परिजनों से बदसलूकी कर चुका था. घरवालों ने पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम होशियारपुर के स्थानीय व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवती जिसकी उम्र- करीब 22 साल है. मेन मार्केट होशियारपुर में एक बिल्डिंग से कूद गयी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पंहुची, तो मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि गौरव नाम का युवक जोकि लड़की से पूर्व से संपर्क में था, उसने मारने की नियत से लड़की को धक्का दिया है तथा मृतका के शव को लेकर भाग गया है. जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी गौरव को लड़की की लाश के साथ गाजियाबाद के पास से हिरासत में लिया है. परिजन की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

शव को लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नरेला में कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक द्वारा युवती को छत से धक्का देकर हत्या कर शव को लेकर भागने और उसकी गिरफ्तारी बरामदगी किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक, जो युवती का शव लेकर फरार हुआ था, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि युवती ने आरोपी के साथ दोस्ती नहीं कबूल की तो आरोपी ने बिल्डिंग से गिरा कर लड़की की हत्या कर शव को लेकर भाग गया था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजी लापता, उनके व्हाट्सएप नंबर से 'सर तन से जुदा' का मैसेज आने से दहशत में परिजन

Last Updated : Nov 9, 2022, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.