नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के पृथला गोल चक्कर के पास ग्रीन बेल्ट में छुपकर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस जांच में पता चला कि इनके द्वारा अब तक एनसीआर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. गैंग का मास्टरमाइंड मोनू उर्फ मोहसिन है. गैंग का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 72 स्थित सम्राट राय के घर में 1 नवंबर को रेकी कर चोरी किया गया था. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए, मास्टरमाइंड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड मोनू उर्फ मोहसिन, मोहम्मद हफीज उर्फ बंगाली, और रुपेश कुमार, नदीम, आशीष, सत्यम राय और योगेश गुप्ता उर्फ सोनू शामिल है.
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जेवरात, गैस के सिलेंडर, कंप्यूटर, ओवन, म्यूजिक सिस्टम, पियानो कीमती कपड़े, दस्तावेज सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों ने थाना सेक्टर 39, एक्सप्रेस वे, सेक्टर 113, सेक्टर 49 थाना सहित कई जगहों पर चोरी की वारदातों को स्वीकारा है.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इनके द्वारा टैक्सी, वेगनर गाड़ी और मोटरसाइकिल से रेकी दिन में की जाती है. फिर मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. यह अपने साथ तमंचा और चाकू भी रखते हैं, ताकि विरोध किसी के द्वारा किया जाए तो यह उसे डरा धमका सकें. पकड़े गए आरोपियों के ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिसमें चोरी, डकैती शामिल है. वहीं, गैंग में शामिल नदीम के ऊपर थाना सेक्टर 39 से गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है.