नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी फर्जी काल सेंटर और फाइनेंस हब ग्रुप नाम के कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी: पिछले कई वर्षों से दिल्ली-एनसीआर में ऑफिस की जगह बदल-बदलकर आरोपियों द्वारा ठगी की गई. पुलिस ने धारा 420, 406, 46, 468, 471, आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है. आरोपियों के बैंक खातों में करीब 5,82000 रुपए, 4,60000 रुपए, 4,22000 रुपए आदि कुल करीब 14.64 लाख रुपए की धन राशि पाई गई. वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी खातों को फ्रिज कराया गया.
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने आरोपी विपीन कुमार, हिमांशु शर्मा, पंकज, अवनीश कुमार, पुनीत गौतम और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. मुख्य आरोपी विपीन कुमार 2014 में भी एक फर्जी कॉल सेंटर में काम करता था. इससे पूर्व बिहार राज्य से भी जेल जा चुका है. इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
एडीसीपी सेंट्रल जोन का बयान: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी कॉल सेंटर और एक फर्जी कंपनी फाइनेंस हब से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपित भोली भाली लोगों को टारगेट करते थे और लोन दिलाने के नाम पर फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के तौर पर 25,500 से 30000 रुपए तक मांगते थे. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से ठगी करने वाले सामान सहित 3 कार भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: