नई दिल्ली/नोएडा: शहर में हो रही लगातार चोरियों के संबंध में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस बार मामला कुछ अलग है. दरअसल नोएडा स्थित जिस कंपनी में ये तीनों काम करते थे, वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इन शातिर चोरों को रविवार को फेज 2 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कारवाई की जा रही है. वही आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयोग हुई स्कूटी और 7 किलो 600 ग्राम तांबे का तार और 11 किलो 600 ग्राम तांबा बरामद हुआ है. शातिरों की पहचान लखीमपुर खीरी के आवास विकास कालोनी के कृष्णा कश्यप, कानपुर के उमराहाट के राजपाल और बुलंदशहर के सिकंदराबाद के इस्लामुद्दीन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहर के अलग-अलग हिस्से में रह रहे थे.
तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे: थाना फेज टू पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ गिरफ्त में आए तीनों लोग शातिर किस्म के अपराधी है, जो फैक्ट्रियों में रात के समय रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट भी करते थे. मुखबिर की सूचना पर तीनों को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा गया. फिलहाल पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा में जुटी है.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास
डीसीपी सेंट्रल जोन ने क्या कहा: फैक्ट्री में चोरी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जिस कंपनी में काम करते थे, वही पर दिसंबर माह में चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम किया. जांच और पूछताछ के दौरान इनकी चोरी करने का खुलासा हुआ. वही उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास इन लोगों द्वारा सामान बेचने का काम किया गया था.
ये भी पढ़े: दो पत्नियों का खर्चा चलाने के लिए करने लगा ठगी, आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार