नई दिल्ली/नोएडा: छठ के त्योहार को देखते हुए नोएडा पुलिस ने अभी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को उच्च अधिकारीयों ने निरीक्षण और दिशा-निर्देश दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद नोएडा पुलिस उपायुक्त ने एडीसीपी और सेक्टर 126 थाना पुलिस बल के साथ ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया.
इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों से बात की और उनक नावों को भी चेक किया. नदी में पान ज्यादा होने की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई और डैम के पानी को रोका गया, ताकि ज्यादा पानी की वजह से किसी कोई हादसा ना पाए.
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गोताखोरों से बात करने के साथ एनडीआरएफ और स्ट्रीमर की भी व्यवस्था छठ के दिन की जाएगी. किसी भी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के पूरे इंतजाम की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग आदि के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है. घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने के लिए और सुरक्षित तरीके से छठ मनाने के लिए भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: चौधरी अनिल कुमार ने छठ पर्व से पूर्व यमुना की सफाई को लेकर एलजी को लिखा पत्र
बता दें, छठ के त्योहार को देखते हुए ना सिर्फ नोएडा बल्कि गाजियाबाद में भी प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने गाजियाबाद के विभिन्न छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं के आवागमन में मार्गों की सफाई, लाइटिंग, घाटों का सौंदर्यीकरण और घाटों पर सफाई व्यवस्था आदि कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप