नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्षमी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट में होली एवं शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी सवेदनशील स्थानों व होलिका दहन स्थलों पर व्यापक पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया है. सभी स्थानों पर भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन तथा पैदल गश्त की कार्यवाही की गयी है. कमिश्न्रेट में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग की गई, जिसमें गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन के सभी पुलिसकर्मियों एवं होमगार्डों को दिन और रात्रि में ड्यूटी के लिए लगाया गया है.
त्यौहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड़ मे नोएडा पुलिस 3 सुपर जोन 1 जोन और 27 सैक्टर में विभाजित हुआ नोएडा: सम्पूर्ण कमिश्नरेट को 3 सुपर जोन, 11 जोन और 27 सैक्टर में विभाजित करके राजपत्रित और इंस्पेक्टर आदि को प्रभारी बनाया गया है. लगभग 5000 से ज्यादा की जिला पुलिस बल के अतिरिक्त 3 कंपनी पीएसी, जो दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी. पीआरवी वाहनों को पांच साल की घटनाओं का विश्लेषण करके रिरूटिंग किया गया है. स्वयंसिद्धा मोबाईल भी महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी करेगी. इसके अतिरिक्त 2 पिनाक कमांडो की टीम एवं 35 क्यूआरटी की टीमें विभिन्न लोकेशन पर रिर्जव रखी गयी है. यातायात पुलिस के 20 मार्शल मोबाइल, 9 क्रेन तथा 1 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की अपर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय भारती सिंह ने बताया कि कार्यालयो में तैनात लगभग एक दर्जन अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है. पर्वों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सूरजपुर कार्यालय में एक समेकित कन्ट्रोल रूम(ICCCC)स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के यथा-जिला प्रशासन, अग्निशमन, आबकारी, चिकित्सा तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं, जो 112 पर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करेंगे. बीडीडीएस, एएस चैक एवं ड्रोन सर्विलान्स की विभिन्न टीमों को नियुक्त करके चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.त्यौहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड़ मे नोएडा पुलिस इसे भी पढ़ें: Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना
इसके अलावा दुर्धटनाओं को रोकने हेतु 47 जगहों पर जिग-जैग बैरियर, 35 ब्रेथ एनालाईजर एवं 2 स्पीडोमीटर की मदद से ट्रेफिक पुलिस एवं जोन पुलिस संयुक्त रूप से चैकिंग करेगी. आईएसटीएमएस में लगे लगभग 1000 कैमरों का विशेष प्रबंध किया गया है. 25 हॉट स्पॉट पर अत्याधुनिक तकनीक और कैमरे से क्राउड मैनेजमेंट किया जायेगा, जिसमें ऑटोमैटिक क्राउड एकत्र होने पर तत्काल अलर्ट जारी होगा.
इसे भी पढ़ें: Holi 2023: CM केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली, साथियों के जेल में होने से घर पर लगाएंगे ध्यान