ETV Bharat / state

दिल्ली में दीपावली पर कोई सरकारी आयोजन नहीं, परिवार संग घर पर पूजा करेंगे केजरीवाल

दिवाली पर इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी सामूहिक रूप से सरकारी आयोजन नहीं होने जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी निवास पर परिवार के साथ ही दीपावली का मनाएंगे और उनके मंत्रिमंडल के तमाम नेता भी घरों पर ही दिवाली त्योहार मनाएंगे.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बाद दिल्ली में इस बार खुलकर आम लोग दीपावली मना रहे हैं. निजी हो या व्यावसायिक या फिर सरकारी परिसरों पर लाइटिंग के जरिए प्रकाश पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी सामूहिक रूप से सरकारी आयोजन नहीं होने जा रहा है.

गत वर्षों की तरह कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इस वर्ष दिल्ली सरकार ने लाइट एंड लेजर शो का आयोजन नहीं किया है और ना ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट के साथ अक्षरधाम या अन्य मंदिरों में सामूहिक रूप लक्ष्मी पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी निवास पर परिवार के साथ ही दीपावली का मनाएंगे और उनके मंत्रिमंडल के तमाम नेता भी घरों पर ही दीवाली त्योहार को मनाएंगे.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गत वर्ष दीपावली पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सरकार की तरफ से लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके सभी मंत्री कई विधायक अपने परिवार के साथ शामिल हुए और सामूहिक रूप से लक्ष्मी पूजा की थी. इतना ही नहीं दिल्ली की जनता से भी अपील की गई थी कि वे भी अपने घरों में ही रहकर साथ-साथ लक्ष्मी पूजन करें.

2020 में भी अक्षरधाम मंदिर पर दीपावली की पूजा का भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री शामिल हुए थे. वहीं वर्ष 2019 में दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में दीपावली के मौके पर सामूहिक रूप से जश्न मनाने के लिए लाइट एंड लेजर शो का आयोजन किया था. वहीं, इस साल डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने अपने पैतृक घर पर पूजा की.

  • दीपावली के पावन पर्व पर अपने पैतृक गाँव शाहपुर-फगौता में सपरिवार देव पूजन…. pic.twitter.com/eH6fVgY7BF

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिल्ली में दिवाली पर मौसम रहेगा सामान्य, शाम होते ही सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

कुछ साल पहले दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाने की परंपरा केजरीवाल सरकार ने शुरू की थी. इसके तहत कुछ विशेष कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए थे. लेकिन इस साल दीपावली पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई विशेष आयोजन नहीं किया जा रहा है. दिल्ली सरकार इस बार छठ पूजा के लिए भव्य तैयारी कर रही है. इसका एलान पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया था. इस बार 25 करोड़ रुपये खर्च करके दिल्ली के 1100 जगहों पर छठ पूजा के इंतजाम किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी वजह से दीपावली पर कोई बड़ा सरकारी का आयोजन नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें : Deepawali 2022 : त्योहार के दिनों में गरमा-गरम वेज सैंडविच खाएं और खिलाएं

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बाद दिल्ली में इस बार खुलकर आम लोग दीपावली मना रहे हैं. निजी हो या व्यावसायिक या फिर सरकारी परिसरों पर लाइटिंग के जरिए प्रकाश पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी सामूहिक रूप से सरकारी आयोजन नहीं होने जा रहा है.

गत वर्षों की तरह कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इस वर्ष दिल्ली सरकार ने लाइट एंड लेजर शो का आयोजन नहीं किया है और ना ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट के साथ अक्षरधाम या अन्य मंदिरों में सामूहिक रूप लक्ष्मी पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सरकारी निवास पर परिवार के साथ ही दीपावली का मनाएंगे और उनके मंत्रिमंडल के तमाम नेता भी घरों पर ही दीवाली त्योहार को मनाएंगे.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गत वर्ष दीपावली पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सरकार की तरफ से लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके सभी मंत्री कई विधायक अपने परिवार के साथ शामिल हुए और सामूहिक रूप से लक्ष्मी पूजा की थी. इतना ही नहीं दिल्ली की जनता से भी अपील की गई थी कि वे भी अपने घरों में ही रहकर साथ-साथ लक्ष्मी पूजन करें.

2020 में भी अक्षरधाम मंदिर पर दीपावली की पूजा का भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री शामिल हुए थे. वहीं वर्ष 2019 में दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में दीपावली के मौके पर सामूहिक रूप से जश्न मनाने के लिए लाइट एंड लेजर शो का आयोजन किया था. वहीं, इस साल डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने अपने पैतृक घर पर पूजा की.

  • दीपावली के पावन पर्व पर अपने पैतृक गाँव शाहपुर-फगौता में सपरिवार देव पूजन…. pic.twitter.com/eH6fVgY7BF

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिल्ली में दिवाली पर मौसम रहेगा सामान्य, शाम होते ही सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

कुछ साल पहले दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाने की परंपरा केजरीवाल सरकार ने शुरू की थी. इसके तहत कुछ विशेष कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए थे. लेकिन इस साल दीपावली पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई विशेष आयोजन नहीं किया जा रहा है. दिल्ली सरकार इस बार छठ पूजा के लिए भव्य तैयारी कर रही है. इसका एलान पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया था. इस बार 25 करोड़ रुपये खर्च करके दिल्ली के 1100 जगहों पर छठ पूजा के इंतजाम किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी वजह से दीपावली पर कोई बड़ा सरकारी का आयोजन नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें : Deepawali 2022 : त्योहार के दिनों में गरमा-गरम वेज सैंडविच खाएं और खिलाएं

Last Updated : Oct 24, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.