नई दिल्ली: नीतीश कटारा की मां नीलम कटारा को दिल्ली में भी पूरी सुरक्षा मुहैया कराया जाएगी. आज दिल्ली पुलिस ने इस आशय की सूचना दिल्ली हाई कोर्ट को दी. नीलम कटारा ने मांग की थी कि उत्तराखंड से जब भी वो दिल्ली में आएं तो उनकी जान के खतरा को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी जाए.
तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस को यात्रा की सूचना दें
दिल्ली पुलिस ने कहा कि नीलम कटारा अपने प्रस्तावित दिल्ली यात्रा के तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस को सूचित करें ताकि वो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर सकें. बता दें कि नीलम कटारा ने हाल ही में दिल्ली से उत्तराखंड शिफ्ट किया है. नीलम कटारा ने दिल्ली से उत्तराखंड शिफ्ट होने से पहले सुरक्षा की मांग की थी. उनकी अर्जी पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि उसने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि वो नीलम कटारा को उत्तराखंड में शिफ्ट होने पर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराए.
सुप्रीम कोर्ट ने घटाई थी हत्या के आरोपियों की सजा
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव की सजा घटाकर 25 साल कैद कर दी थी जबकि तीसरे दोषी सुखदेव पहलवान की भी सजा घटाकर 20 साल कर दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव को 25 साल और 5 साल की दो सजा यानि 30 साल कैद की सजा दी थी. जबकि सुखदेव पहलवान को बीस और पांच साल यानि 25 साल की कैद की सजा दी थी.
ये भी पढ़ें- कल वैक्सीन लगवाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री, को-मॉर्बिड हैं अरविंद केजरीवाल
ये भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में होंगे बड़े बदलाव, जल्द मिलेंगे नए कॉलेज और हॉस्टल
2002 में नीतीश कटारा की हत्या की गई थी
विशाल यादव यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का भतीजा है. विशाल यादव और विकास यादव चचेरे भाई हैं. दोनों नीतीश कटारा की हत्या के दोषी हैं. 17 फरवरी 2002 को नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी. नीतीश कटारा का विकास यादव की बहन भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था. यह प्रेम संबंध यादव परिवार को मंजूर नहीं था.