नई दिल्ली: ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद NH-9 को चारों तरफ से बंद कर दिया गया था. लगभग 38 दिनों के बाद सोमवार की देर रात एनएच के एक हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोला गया था, लेकिन मंगलवार की दोपहर एनएच को दोबारा से बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा
NH-9 के खोले गए हिस्से पर दोबारा से बैरिकेड लगा दिए गए हैं और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सड़क पर सीमेंट के बड़े-बड़े बोल्डर भी रखे गए हैं, ताकि कोई वाहन एनएच को पार न कर सकें.
मेंटेनेंस के लिए खुला था एनएच
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि NH-9 के एक हिस्से को मेंटेनेंस के लिए खोला गया था क्योंकि लंबे समय से एनएच-9 पूरी तरह से बंद था और NH-9 को मेंटेनेंस की जरूरत थी. इसलिए 12 घंटे के लिए इसे खोला गया था और अब दोबारा से बंद कर दिया गया है.