नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिसमस के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशंस की शुरुआत हो चुकी है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी को लेकर सभी बड़े पांच सितारा होटलों, रेस्टोरेंट्स की तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेरों ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके तहत लोग 20 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली एनसीआर, कनॉट प्लेस और अन्य जगहों पर अलग-अलग लाउंज बार में कॉकटेल्स, मॉकटेल्स और अल्कोहल पर 20-40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. 2 साल के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन में इस साल दिल्ली के अंदर बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिनमें फेमस आर्टिस्ट्स, सिंगर्स, डांसर्स व एक्टर्स बड़े बड़े पांच सितारा होटलों में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी
दिल्ली के अंदर क्रिसमस के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सभी बड़े पांच सितारा होटलों रेस्टोरेंट्स मॉल्स और बड़े ब्रांड्स के द्वारा आकर्षक स्कीम ओर ऑफर्स के माध्यम से ग्राहकों को लुभाया जा रहा है. 2 साल के बाद इस साल दिल्ली के सभी बड़े पांच सितारा होटलों रेस्टोरेंट्स के अंदर बड़े स्तर पर अलग-अलग प्रोग्राम हो रहे हैं. जिसमें सिंगर्स, मैजिशियंस, डांसर्स, एक्टर्स और बैंड्स के अलग-अलग प्रोग्राम न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पांच सितारा होटलों रेस्टोरेंट्स लाउंज बार और डाइन रेस्टोरेंट्स में आयोजित किए गए हैं. जिसमें शामिल होने के लिए ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के ऑफर्स और स्कीम्स दी जा रही हैं. लोगों ने नए साल के स्वागत की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर को लोग न सिर्फ देर रात तक पार्टी करते हैं बल्कि नाचते गाते नए साल का स्वागत करते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में 31 दिसंबर के दिन लेट नाइट पार्टी का चलन काफी तेज हो गया है. लोग इन पार्टियों में खाना-पीना, म्यूजिक डांस, कॉकटेल्स और मॉकटेल्स का लुफ्त उठाते हैं.
दिल्ली के मशहूर आईटीसी मौर्या होटल में नए साल के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं. गोल्फ बार में buddy नाइट्स, पवेलियन हॉल में गाला डिनर, हेडी बीट्स, लाइव म्यूजिक और कॉन्सर्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शंग्रीला होटल में भी इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर फेस्टिव डिनर और लाइव कंसर्ट प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया है, जिसमें फेमस बैंड और सिंगर्स को बुलाया गया है. इस बार न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए द लीला एंबिएंस कन्वेंशन होटल में कस्टमर्स को लुभाने के लिए स्पेशल ऑफर लांच किया गया है, जिसके तहत नए साल के पहले दिन ब्रेकफास्ट और लंच यानी कि ब्रंच की कीमत महज ₹2023 प्रति व्यक्ति रखी गई है. हालांकि यह एक लिमिट ऑफर है और इसकी बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है. इसके अलावा 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलग से भी प्रोग्राम होंगे, जिसमें लाइव डीजे, म्यूजिक कंसर्ट, डांस लाइव शो होंगे.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित मशहूर अशोक होटल में 31 दिसंबर की रात को 10 बजे से ही नए साल के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो जाएगी. जहां डीजे अनुज और अनिरुद्ध लाइव परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही पार्टी में खाने पीने की भी शानदार व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. जिसमें एक व्यक्ति का औसतन खर्च ₹5000 तक है.
दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित मॉलिक्यूल एयर बार में नए साल की पार्टी का आयोजन हो रहा है. आठ बजे से ही पार्टी शुरु हो जाएगी. खास बात ये है कि पार्टी में अली ब्रदर्स के नाम से मशहूर सूफी गायक प्रवेश बबलू, प्रवेश हसन, शाहरुख अली का लाइव कॉन्सर्ट होगा. इस पार्टी के लिए आपको अभी से बुकिंग करनी होगी जिसके लिए ₹3499 या उससे अधिक प्रति व्यक्ति की दर से खर्च करने पड़ सकते हैं. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर रेस्टोरेंट्स और लाउन्ज में सेलिब्रेशन और पार्टी के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जहां अलग-अलग रेस्टोरेंट्स में आपको कॉकटेल, मॉकटेल अल्कोहल पर 20% से लेकर 50% तक की छूट मिल जाएगी.
दिल्ली के पांच सितारा होटलों में 30 दिसंबर दोपहर से लेकर 1 जनवरी की दोपहर और इसके बाद चेकआउट करने तक के लिए विशेष तौर पर अपने ग्राहकों को लुभाने के मद्देनजर स्कीमें ओर ऑफर लाए गए है. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं. इन सुविधाओं में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, मॉकटेल्स, कॉकटेल्स एल्कोहल एंड बेवरेजेस स्पा मसाज की सुविधा दी जाएगी. पांच सितारा होटलों द्वारा स्कीम्स को तीन से पांच अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा गया है. जिनकी शुरुआत ₹18 हजार से शुरू होकर 50 हजार तक जाती है. जिसमें अधिकतम 4 लोगों को सर्विस प्रोवाइड कराई जाएंगी. प्रीमियम फैमिली वैल्यू पैक की कीमत ₹50000 है, जिसमें जीएसटी अलग से लगता है. इसमें 4 लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सबसे सस्ता पैकेज डीलक्स है, जो 2 लोगो के लिए है और जिसका मूल्य ₹18 हजार है.
यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी