नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इंजीनियरिंग के जरुरतमंद और मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है. वकील अशोक अग्रवाल मुफ्त में छात्रों को किताबें बांट रहे हैं.
19 नवंबर को कैंप का आयोजन
अशोक अग्रवाल 19 नवंबर को दिल्ली टेक्नॉलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में छात्रों को किताबे बांटने के लिए कैंप आयोजित कर रहे हैं. वह छात्रों को किताब बांटने के लिए अब तक दो कैंप लगा चुके हैं. अशोक अग्रवाल के मुताबिक उनके पास इंजीनियर आरके राजपुर की लिखी मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स की करीब पांच हजार किताबें और बची हैं. अशोक अग्रवाल का ये कैंप डीटीयू के परिसर में दोपहर दो बजे से शुरु होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि वकील अशोक अग्रवाल दिल्ली के जरुरतमंद इंजीनियरिंग के छात्रों को 8544 पुस्तकें मुफ्त में बांटें. इस कैंप में आने वाले छात्रों को अपने इंजीनियरिंग कॉलेज का पहचान पत्र और आग्रह पत्र देना होगा.