नई दिल्ली : दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं.इसी बीच पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि साउथ एमसीडी नागरिकों की सेवा में भली-भांति तरीके से ना सिर्फ लगी हुई है बल्कि अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही है.
पंजाबी बाग वार्ड में स्थित दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान घाटों में से एक श्मशान घाट में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं.यहां पर वर्तमान समय में 80 से ज्यादा प्लेटफार्म मौजूद हैं. लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए भी सारी तैयारियां की गई हैं.
वर्तमान समय में हर रोज तकरीबन 50 से ज्यादा कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार पंजाबी बाग श्मशान घाट में किया जा रहा है. जबकि बीते कुछ दिनों में यह संख्या 100 तक पहुंच गई थी. अंतिम संस्कार के लिए लोगों को पीपीई किट पहनकर ही जाने दिया जा रहा है.पहले के मुकाबले प्लेटफार्म बढ़ाए गए .
ये भी पढ़ें:दिल्ली के कोरोना अस्पताल में खाली हैं 200 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड
कुल मिलाकर देखा जाए तो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पंजाबी बाग वार्ड के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रही है.पंजाबी बाग़ श्मशान घाट में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट