ETV Bharat / state

कोरोना के साथ-साथ डेंगू मच्छर के खिलाफ भी NDMC ने चलाया अभियान - एनडीएमसी फेस शील्ड

एनडीएमसी ने कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छर के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए परिषद ने अपने इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू कर दिया है. साथ ही कोरोना वॉरियर्स को कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड भी बांटी गई है.

ndmc starting to fight against mosquitoes
मच्छर के खिलाफ भी NDMC की जंग शुरू
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 26, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के साथ ही अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज एजिप्टी मच्छर के खिलाफ भी जंग शुरू कर दी है. मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए परिषद ने कदम उठाते हुए कई इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया हैं. ऐसे मच्छरों से होनी वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.

face shield distributed to ndmc staff
कोरोना वॉरियर्स को बांटी गई फेस शील्ड

आपको बता दें कि वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है. इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी डिजीज यानी मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को उत्तराखंड सदन, तिलक लेन पुलिस क्वार्टर, मालचा मार्ग और संजय कैंप समेत कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव किया गया.

Spraying chemicals in water tank
वॉटर टैंक में रसायनों का छिड़काव




वॉटर टैंक में किया छिड़काव

एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के उन इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू किया जहां स्विमिंग पूल, म्यूजिकल फव्वारे और ओपन वॉटर टैंक है. वहीं खास तौर पर चौराहों पर बने फव्वारे के टैंक में रसायन का छिड़काव किया गया.

कोरोना वॉरियर्स को बांटी फेस शील्डएनडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड बांटी. एनडीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स के पास सुरक्षा के पर्याप्त साधन होने चाहिए. इसीलिए एनडीएमसी के सभी कोरोना वॉरियर्स को फेस शील्ड बांटी गई है, ताकि पूरा स्टाफ कोरोना से सुरक्षित रह सके.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के साथ ही अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज एजिप्टी मच्छर के खिलाफ भी जंग शुरू कर दी है. मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए परिषद ने कदम उठाते हुए कई इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया हैं. ऐसे मच्छरों से होनी वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.

face shield distributed to ndmc staff
कोरोना वॉरियर्स को बांटी गई फेस शील्ड

आपको बता दें कि वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है. इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी डिजीज यानी मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को उत्तराखंड सदन, तिलक लेन पुलिस क्वार्टर, मालचा मार्ग और संजय कैंप समेत कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव किया गया.

Spraying chemicals in water tank
वॉटर टैंक में रसायनों का छिड़काव




वॉटर टैंक में किया छिड़काव

एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के उन इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू किया जहां स्विमिंग पूल, म्यूजिकल फव्वारे और ओपन वॉटर टैंक है. वहीं खास तौर पर चौराहों पर बने फव्वारे के टैंक में रसायन का छिड़काव किया गया.

कोरोना वॉरियर्स को बांटी फेस शील्डएनडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड बांटी. एनडीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स के पास सुरक्षा के पर्याप्त साधन होने चाहिए. इसीलिए एनडीएमसी के सभी कोरोना वॉरियर्स को फेस शील्ड बांटी गई है, ताकि पूरा स्टाफ कोरोना से सुरक्षित रह सके.

Last Updated : May 26, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.