ETV Bharat / state

स्‍वच्‍छता की रैंकिंग में दो पैदान ऊपर चढ़ी NDMC, MCD का सबसे खराब प्रदर्शन

Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 रैंकिंग गुरुवार को जारी हो गया है. देश में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने 7वां स्थान हासिल किया है. जबकि, एमसीडी 90वें स्थान पर रहा.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 5:19 PM IST

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता के मामले में दिल्ली की नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने देश में 7वां स्थान हासिल किया है. इससे पहले एनडीएमसी 9वें स्थान पर था. जबकि, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 90वें स्थान पर रहा. 2022 में एमसीडी को 37वां स्थान मिला था.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में एनडीएमसी को स्टेट में पहली रैंक है. घर-घर से कूड़ा कलेक्शन में 99% और 87% सोर्स सेग्रीगेशन 100% वेस्ट जेनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग, 100% रिमेडियेशन ऑफ डंप साइट्स, 93% मार्केट और आवासीय क्षेत्र में सफाई और 100% अंक वाटर बॉडी व पब्लिक टॉयलेट की सफाई के लिए मिले हैं.

वहीं, एमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश में 90वें स्थान पर है. स्टेट में दूसरी रैंकिंग है. 71% अंक घर-घर से कूड़ा कलेक्शन में 100% सोर्स सेग्रीगेशन में, 86% बेस्ट जेनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग में, 59% रेजिडेंशियल और मार्केट एरिया में सफाई में, 100% वाटर बॉडी की सफाई और 97% नंबर पब्लिक टॉयलेट की सफाई के लिए मिले हैं.

G20 शिखर सम्मेलन की बैठक दिल्ली के भारत मंडपम में सितंबर में हुई थी. तब पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था. विशेष कर नई दिल्ली इलाके में सबसे ज्यादा साफ सफाई और सजावट का कार्य किया गया था. जहां सड़के टूटी थी उनका दोबारा निर्माण कराया गया. फुटपाथ दुरुस्त कराए गए. जगह-जगह लाखों गमले रखकर सड़कों की सुंदरता भी बढ़ाई गई. G20 शिखर सम्मेलन होने से पहले लोग जगह-जगह दिल्ली की सुंदरता को मोबाइल के कमरे में कैद करते दिखाई दिए थे. यह कार्य एमसीडी और एनडीएमसी की ओर से किया गया था.

इतना ही नहीं, एमसीडी और एनडीएमसी की ओर से जगह-जगह कबाड़ से सुंदर और आकर्षक वस्तुएं बनाकर दिल्ली को सजाया गया था. अभी एमसीडी की ओर से सराय काले खान स्थित बेस्ट टू वंडर्स पार्क में डायनासोर पार्क बनाया जा रहा है. पार्क में कबाड़ हुई गाड़ियों से डायनासोर और अन्य आकर्षक मूर्तियां व सामान बनाए गए हैं. आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर भी विभिन्न धातुओं से बनाई गई है. धातुओं से विभिन्न राज्यों के नृत्य कला पर आधारित मूर्तियां बनाकर प्रदर्शित की गई है जो लोगों को आकर्षित करने के साथ आकर्षक वस्तुएं बनाने के लिए प्रेरित भी करती हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता के मामले में दिल्ली की नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने देश में 7वां स्थान हासिल किया है. इससे पहले एनडीएमसी 9वें स्थान पर था. जबकि, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 90वें स्थान पर रहा. 2022 में एमसीडी को 37वां स्थान मिला था.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में एनडीएमसी को स्टेट में पहली रैंक है. घर-घर से कूड़ा कलेक्शन में 99% और 87% सोर्स सेग्रीगेशन 100% वेस्ट जेनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग, 100% रिमेडियेशन ऑफ डंप साइट्स, 93% मार्केट और आवासीय क्षेत्र में सफाई और 100% अंक वाटर बॉडी व पब्लिक टॉयलेट की सफाई के लिए मिले हैं.

वहीं, एमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश में 90वें स्थान पर है. स्टेट में दूसरी रैंकिंग है. 71% अंक घर-घर से कूड़ा कलेक्शन में 100% सोर्स सेग्रीगेशन में, 86% बेस्ट जेनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग में, 59% रेजिडेंशियल और मार्केट एरिया में सफाई में, 100% वाटर बॉडी की सफाई और 97% नंबर पब्लिक टॉयलेट की सफाई के लिए मिले हैं.

G20 शिखर सम्मेलन की बैठक दिल्ली के भारत मंडपम में सितंबर में हुई थी. तब पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था. विशेष कर नई दिल्ली इलाके में सबसे ज्यादा साफ सफाई और सजावट का कार्य किया गया था. जहां सड़के टूटी थी उनका दोबारा निर्माण कराया गया. फुटपाथ दुरुस्त कराए गए. जगह-जगह लाखों गमले रखकर सड़कों की सुंदरता भी बढ़ाई गई. G20 शिखर सम्मेलन होने से पहले लोग जगह-जगह दिल्ली की सुंदरता को मोबाइल के कमरे में कैद करते दिखाई दिए थे. यह कार्य एमसीडी और एनडीएमसी की ओर से किया गया था.

इतना ही नहीं, एमसीडी और एनडीएमसी की ओर से जगह-जगह कबाड़ से सुंदर और आकर्षक वस्तुएं बनाकर दिल्ली को सजाया गया था. अभी एमसीडी की ओर से सराय काले खान स्थित बेस्ट टू वंडर्स पार्क में डायनासोर पार्क बनाया जा रहा है. पार्क में कबाड़ हुई गाड़ियों से डायनासोर और अन्य आकर्षक मूर्तियां व सामान बनाए गए हैं. आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर भी विभिन्न धातुओं से बनाई गई है. धातुओं से विभिन्न राज्यों के नृत्य कला पर आधारित मूर्तियां बनाकर प्रदर्शित की गई है जो लोगों को आकर्षित करने के साथ आकर्षक वस्तुएं बनाने के लिए प्रेरित भी करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.