नई दिल्ली: एनडीएमसी ने कन्वेंशन सेंटर में वित्तीय साल 2020 के लिए अपने सालाना बजट को पेश कर दिया है. इस बजट के अंदर निगम की कुल प्राप्तियां इस वित्तीय साल 4372.40 करोड रहने की उम्मीद जताई गई है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन ने बजट के अंदर काफी सारी नई योजनाएं भी शुरू की है. जिसकी वजह से इस बार के बजट में निगम को पिछली बार के बजट के मुकाबले 200 करोड़ से ज्यादा की आमदनी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पर्यावरण को लेकर चलेगी योजना
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने बजट के अंदर हेल्थ एजुकेशन सेक्टर पर भले ही पूरी तरह से फोकस किया हो. लेकिन बाकी सेक्टर में भी काफी सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना है. जिनमें सबसे बड़ी योजना पर्यावरण से जुड़ी हुई है. एनडीएमसी ने इस बार अपने क्षेत्र के अंदर 5 हजार से ज्यादा पौधों और 5 लाख झाड़ियों को लगाने का प्रस्ताव किया गया है. इस साल में एनडीएमसी ने 100 पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाए हैं जिनकी उम्र लगभग 100 साल पुरानी है. आने वाले समय में 4 हजार ऐसे और पेड़ों के ऊपर एनडीएमसी क्यूआर कोड लगाने जा रहा है जिनकी जानकारी अब आसानी से जनता को उपलब्ध हो पाएगी.
'स्कूलों में बनेंगे साइकिल क्लब'
एजुकेशन सेक्टर में एनडीएमसी ने ओपन जिम, खुले पार्क, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और अक्षय पत्र योजना के तहत कैंटीन बनवाने का प्रस्ताव किया है. साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक स्कूल में साइकिल क्लब बनाने की योजना भी रखी गई है. जिसके अंतर्गत एनडीएमसी के 5 स्कूलों में साइकिल क्लब बनाए जाएंगे. जिनका उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाना होगा.
'अस्पतालों में इक्विपमेंट्स बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू'
एनडीएमसी ने हेल्थ सेक्टर में भी अपने दो बड़े अस्पतालों पालिका अस्पताल और लोधी रोड स्थित मेटरनिटी हस्पताल में नई सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है. इन अस्पतालों में इक्विपमेंट्स बढ़ाने के साथ नई योजना शुरू की जाएंगी. इस साल एनडीएमसी किसी भी प्रकार के टैक्स को नहीं बढ़ाने का फैसला भी किया है.