ETV Bharat / state

G20 summit: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की तैयारी पूरी, विभागीय अधिकारी रहेंगे 24 घंटे अलर्ट पर

जी20 सम्मेलन की तैयारियां आखिरी चरण में है. वहीं, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. एनडीएमसी के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम 24 घंटे, चार शिफ्टों में काम करेगी.

एनडीएमसी  उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय
एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 6:23 PM IST

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. एनडीएमसी का जी20 कंट्रोल रूम, हुमायूं रोड स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में शुरू किया गया है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की सुविधा और बाहरी एजेंसियों, जैसे दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सीपीडब्ल्यूडी के साथ आज से 10 सितंबर तक संपर्क स्थापित करने के लिए, विभाग प्रमुख स्तर पर परिषद के बारह वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि जी20 के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में नागरिक सेवाओं के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमसी के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम 24 घंटे, चार शिफ्टों में काम करेगी. इसके अतिरिक्त, कंट्रोल रूम की देखरेख तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. इसके अलावा एनडीएमसी एरिया में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. कहीं पेड़ की छटाई या पेड़ टूट गया, तो उसको भी समय पर हटाया जाएगा. यानि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले हर काम को तुरंत किया जाएगा.

उपाध्याय ने कहा कि नोडल अधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों और प्रत्येक शिकायत के लिए की गई कार्रवाई का दस्तावेजीकरण कर एक लॉगबुक बनाने का निर्देश दिया गया है. दिन के समय, सिविल-I, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, परिवहन विभाग, अग्निशमन और सुरक्षा विभागों सहित एनडीएमसी केअधिकारी विशिष्ट मुद्दों को संबोधित करने के लिए जिम्मेदार होंगे. वहीं, रात के समय किसी भी मुद्दे पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम में तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. एनडीएमसी का जी20 कंट्रोल रूम, हुमायूं रोड स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में शुरू किया गया है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की सुविधा और बाहरी एजेंसियों, जैसे दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सीपीडब्ल्यूडी के साथ आज से 10 सितंबर तक संपर्क स्थापित करने के लिए, विभाग प्रमुख स्तर पर परिषद के बारह वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि जी20 के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में नागरिक सेवाओं के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमसी के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम 24 घंटे, चार शिफ्टों में काम करेगी. इसके अतिरिक्त, कंट्रोल रूम की देखरेख तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. इसके अलावा एनडीएमसी एरिया में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. कहीं पेड़ की छटाई या पेड़ टूट गया, तो उसको भी समय पर हटाया जाएगा. यानि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले हर काम को तुरंत किया जाएगा.

उपाध्याय ने कहा कि नोडल अधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों और प्रत्येक शिकायत के लिए की गई कार्रवाई का दस्तावेजीकरण कर एक लॉगबुक बनाने का निर्देश दिया गया है. दिन के समय, सिविल-I, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, परिवहन विभाग, अग्निशमन और सुरक्षा विभागों सहित एनडीएमसी केअधिकारी विशिष्ट मुद्दों को संबोधित करने के लिए जिम्मेदार होंगे. वहीं, रात के समय किसी भी मुद्दे पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम में तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.