ETV Bharat / state

एनडीएमसी ने जी-20 में आवश्यक सेवाओं में लगे अपने कर्मचारियों के बीच तीन हजार वर्दियां बांटीं - NDMC Vice President Satish Upadhyay

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने जी-20 के आवश्यक कर्तव्यों में लगे अपने कर्मचारियों के बीच तीन हजार वर्दियां वितरित की. इनमें बागवानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नागर और विद्युत सहित एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में कुशल श्रमिकों जैसे माली, सफाई-सेवक, बेलदार आदि शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 के आवश्यक कर्तव्यों में लगे अपने कर्मचारियों (पालिका सहायक) को तीन हजार वर्दियां बांटीं. NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि ये वर्दी बागवानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नागर और विद्युत सहित एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में कुशल श्रमिकों (पालिका सहायक) जैसे माली, सफाई-सेवक, बेलदार आदि कर्मचारियों को प्रदान की गई हैं जो जी-20 से संबंधित गतिविधियों के सफल संचालन को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें: NDMC काउंसिल की बैठक छोड़कर निकले CM केजरीवाल, वीडियो वायरल

सतीश उपाध्याय ने वर्दी को आरामदायक ट्रैक सूट बताते हुए बताया की एक नारंगी टी-शर्ट, हरे रंग के कॉलर के साथ ग्रे पैंट जिसमें टी-शर्ट के पीछे एनडीएमसी लोगो और सामने जी20 का प्रतीक शामिल है. जी-20 गतिविधियों के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है. उन्होने कहा कि प्रशिक्षण पर यह जोर हमारे सम्मानित प्रतिनिधियों और मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अनिवार्यता से प्रेरित है इसलिए, इसके कर्मचारियों की पहचान सर्वोपरि महत्व रखती है.

उन्होंने आगे कहा कि इन वर्दी के वितरण के माध्यम से, एनडीएमसी का लक्ष्य संचालन को सुव्यवस्थित करना और एक एकजुट कार्यबल को बढ़ावा देना है, जिससे जी-20 कार्यक्रम के दौरान शहर की जिम्मेदारियों का निर्बाध निष्पादन सुनिश्चित हो सके. यह प्रयास असाधारण सेवाएं प्रदान करने और जी 20 आयोजन की सफलता में योगदान देने की एनडीएमसी की निरंतर प्रतिबद्धता के अनुरूप है. उन्होने कहा कि आगामी जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए और नई दिल्ली की दृश्य अपील को बढ़ाने के उद्देश्य से, एनडीएमसी के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनडीएमसी ने की ये खास तैयारियां, सतीश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 के आवश्यक कर्तव्यों में लगे अपने कर्मचारियों (पालिका सहायक) को तीन हजार वर्दियां बांटीं. NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि ये वर्दी बागवानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नागर और विद्युत सहित एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में कुशल श्रमिकों (पालिका सहायक) जैसे माली, सफाई-सेवक, बेलदार आदि कर्मचारियों को प्रदान की गई हैं जो जी-20 से संबंधित गतिविधियों के सफल संचालन को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें: NDMC काउंसिल की बैठक छोड़कर निकले CM केजरीवाल, वीडियो वायरल

सतीश उपाध्याय ने वर्दी को आरामदायक ट्रैक सूट बताते हुए बताया की एक नारंगी टी-शर्ट, हरे रंग के कॉलर के साथ ग्रे पैंट जिसमें टी-शर्ट के पीछे एनडीएमसी लोगो और सामने जी20 का प्रतीक शामिल है. जी-20 गतिविधियों के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है. उन्होने कहा कि प्रशिक्षण पर यह जोर हमारे सम्मानित प्रतिनिधियों और मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अनिवार्यता से प्रेरित है इसलिए, इसके कर्मचारियों की पहचान सर्वोपरि महत्व रखती है.

उन्होंने आगे कहा कि इन वर्दी के वितरण के माध्यम से, एनडीएमसी का लक्ष्य संचालन को सुव्यवस्थित करना और एक एकजुट कार्यबल को बढ़ावा देना है, जिससे जी-20 कार्यक्रम के दौरान शहर की जिम्मेदारियों का निर्बाध निष्पादन सुनिश्चित हो सके. यह प्रयास असाधारण सेवाएं प्रदान करने और जी 20 आयोजन की सफलता में योगदान देने की एनडीएमसी की निरंतर प्रतिबद्धता के अनुरूप है. उन्होने कहा कि आगामी जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए और नई दिल्ली की दृश्य अपील को बढ़ाने के उद्देश्य से, एनडीएमसी के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनडीएमसी ने की ये खास तैयारियां, सतीश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.