ETV Bharat / state

NDMC के चीफ इंजीनियर कोरोना संदिग्ध, सामने आई विदेश से लौटने की जानकारी - Delhi fights corona

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि चीफ इंजीनियर (सिविल) के कोरोना जांच के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में नमूना लिया गया है. अगले 24 घंटे में रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि वो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं या नेगेटिव. फिलहाल उन्हें एकांतवास पर भेज दिया गया है.

ndmc chief engineer is corona suspect
NDMC के चीफ इंजीनियर कोरोना संदिग्ध
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के चीफ इंजीनियर कोरोना संदिग्ध पाये गए हैं. 15 अप्रैल को देर शाम उनकी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में उनका स्वैब लेकर उन्हें 14 दिनों के लिए एकांतवास पर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वो विदेश यात्रा से वापस लौटे थे. इस दौरान वो विभागीय बैठकों में भी हिस्सा लेते रहे.

कुछ दिनों पहले विदेश से लौटे थे चीफ इंजीनियर

आपको बता दें कि एनडीएमसी के चीफ सिविल इंजीनियर कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा से वापस लौटे थे. लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत इसकी सूचना साझा नहीं की. वो पहले की तरह विभागीय बैठकों में भी शामिल होते रहे. बाद में जब उनके विदेश से वापस आने की बात सामने आई, तो बुधवार देर शाम को उनके कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया.

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने की पुष्टि

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चीफ इंजीनियर (सिविल) के कोरोना जांच के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में नमूना लिया गया है. अगले 24 घंटे में रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि वो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं या नेगेटिव. फिलहाल उन्हें एकांतवास पर भेज दिया गया है. उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही उनके बारे में सारा विवरण मीडिया से साझा किया जाएगा. उक्त चीफ इंजीनियर ने हाल ही में डेपुटेशन पर ड्यूटी जॉइन की थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना जितना खतरनाक नहीं है. उससे ज्यादा खतरनाक इससे पीड़ित मरीजों के सामाजिक कलंक और सामाजिक बहिष्कार हैं. जिसकी वजह से वे और उनके परिवार सबसे अलग-थलग पड़ जाते हैं.

एनडीएमसी कर रही है कीटाणुनाशक का छिड़काव

एनडीएमसी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सतर्क है. अपने पूरे इलाके को कीटाणुरहित करने के लिए विभाग ने दो दिन पहले ही सप्ताहभर चलने वाले सघन कीटाणुनाशक छिड़काव अभियान शुरू किया है. इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही को कोरोना संक्रमण के फैलने के लिहाज से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

नई दिल्ली: एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के चीफ इंजीनियर कोरोना संदिग्ध पाये गए हैं. 15 अप्रैल को देर शाम उनकी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में उनका स्वैब लेकर उन्हें 14 दिनों के लिए एकांतवास पर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वो विदेश यात्रा से वापस लौटे थे. इस दौरान वो विभागीय बैठकों में भी हिस्सा लेते रहे.

कुछ दिनों पहले विदेश से लौटे थे चीफ इंजीनियर

आपको बता दें कि एनडीएमसी के चीफ सिविल इंजीनियर कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा से वापस लौटे थे. लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत इसकी सूचना साझा नहीं की. वो पहले की तरह विभागीय बैठकों में भी शामिल होते रहे. बाद में जब उनके विदेश से वापस आने की बात सामने आई, तो बुधवार देर शाम को उनके कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया.

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने की पुष्टि

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चीफ इंजीनियर (सिविल) के कोरोना जांच के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में नमूना लिया गया है. अगले 24 घंटे में रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि वो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं या नेगेटिव. फिलहाल उन्हें एकांतवास पर भेज दिया गया है. उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही उनके बारे में सारा विवरण मीडिया से साझा किया जाएगा. उक्त चीफ इंजीनियर ने हाल ही में डेपुटेशन पर ड्यूटी जॉइन की थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना जितना खतरनाक नहीं है. उससे ज्यादा खतरनाक इससे पीड़ित मरीजों के सामाजिक कलंक और सामाजिक बहिष्कार हैं. जिसकी वजह से वे और उनके परिवार सबसे अलग-थलग पड़ जाते हैं.

एनडीएमसी कर रही है कीटाणुनाशक का छिड़काव

एनडीएमसी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सतर्क है. अपने पूरे इलाके को कीटाणुरहित करने के लिए विभाग ने दो दिन पहले ही सप्ताहभर चलने वाले सघन कीटाणुनाशक छिड़काव अभियान शुरू किया है. इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही को कोरोना संक्रमण के फैलने के लिहाज से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.