नई दिल्ली: पिछले काफी लंबे समय से खराब वित्तीय हालत से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी के लिए आज महत्वपूर्ण दिन था. दरअसल, आज नॉर्थ एमसीडी का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट एडीशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा ने पटल पर रखा. कमिश्नर ज्ञानेश भारती इस समय कोरोना संक्रमित है. जिसकी वजह से कमिश्नर ज्ञानेश भारती की जगह एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा ने आज बजट पेश किया.
नॉर्थ एमसीडी का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट 9205.96 करोड रुपए का है. इस बार के बजट में निगम रेवेन्यू बढ़ाने के साथ विकास कार्यों पर अतिरिक्त फोकस करेगी. जबकि खराब वित्तीय हालत से निगम को निकालने के लिए नॉर्थ एमसीडी 3000 करोड़ से ज्यादा का लोन भी लेने जा रही है. जिसमें एक हजार करोड़ के लोन की निगम को तुरंत आवश्यकता है.
आज पेश हुए बजट में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में निगम की आय 5659.97 करोड़ रहने का अनुमान है. वर्ष 2021-22 के लिए निगम का जो बजट इस बार एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा ने पेश किया है, उसमें विशेष तौर पर अगले 1 साल में निगम द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों के ऊपर पूरी तरीके से फोकस किया गया है.
साथ ही साथ निगम के रिवेन्यू को किस तरह से बढ़ाया जाए इसके ऊपर भी अतिरिक्त ध्यान दिया गया है. जबकि इस बार के बजट में किसी भी प्रकार के कर में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं लाया गया है. यानी कि निगम राजधानी दिल्ली की जनता के कंधों पर अतिरिक्त कर का या फिर किसी भी नए कर का भार नहीं डालने जा रही है.