नई दिल्ली: साल 2022 के जाने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा है. 2023 ढेर सारे सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करने वाला साल होने वाला है. इस सबके बीच नए साल से पहले बुधवार 28 दिसंबर को दिन देश के सबसे सफल सिविक एजेंसियों में से एक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) ने नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और लुटियंस के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के मद्देनजर 4743.41 करोड़ रुपए का बजट (NDMC BUDGET 2023 24) पेश किया है.
एनडीएमसी के बजट की ओपनिंग बैलेंस की शुरुआत इस वित्तीय वर्ष में 224.98 करोड़ रुपए के सरप्लस बैलेंस से होगी. जो बीते वित्तीय वर्ष 2022 में एनडीएमसी का मुनाफा भी है. बीते 2 सालों से लगातार एनडीएमसी अपने राजस्व को ना सिर्फ बढ़ाने में सफल हुई है, बल्कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी बिना किसी कर को बढ़ाएं और बिना नया टैक्स लगाए लोगों को सरल तरीके से सभी सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से पहुंचाई गई है. इस साल के बजट में नागरिकों के ऊपर ना तो किसी प्रकार का कोई नया टैक्स लगाया गया है और ना ही किसी प्रकार की कोई वृद्धि की गई है.
बताया गया है कि इस साल के वित्तीय बजट में 7.25 फीसदी की अनुमानित वृद्धि के साथ निगम को 583.29 करोड रुपये शुद्ध मुनाफे के रूप में राजस्व की प्राप्ति होगी, जो एक तरह से एनडीएमसी की आत्मनिर्भरता को भी प्रदर्शित करता है. आगामी वित्तीय वर्ष में एनडीएमसी को लाइसेंस कर के क्षेत्र से अनुमानित तौर पर 825 करोड़ रुपये राजस्व के तौर में प्राप्त होने का अनुमान है, जो बीते कुछ सालों में सबसे अधिक है. वहीं, संपत्ति कर के क्षेत्र में 1150 करोड़ के टैक्स कलेक्शन के टारगेट को निर्धारित किया गया है. एनडीएमसी के द्वारा 2023 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान जीतने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यमुना प्राधिकरण शुरू करेगा सिंगल विंडो सिस्टम, उद्यमियों को एक छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं
G20 समिट पर जोरः उपराज्यपाल के निर्देश पर एनडीएमसी ने G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. G20 समिट को लेकर चाणक्यपुरी में जी20 पार्क विकसित किया जा रहा है. साथ ही चार अलग-अलग प्रकार के फेस्टिवल्स भी आयोजित किए जाएंगे. इसमें ट्यूलिप फेस्टिवल, कल्चरल फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल और एनिमल फेस्टिवल शामिल हैं. इसके अलावा एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी फ्लाई ओवरों का सौंदर्यीकरण भी करेगा. सभी जगह सोलर से चलने वाली एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. एनडीएमसी के क्षेत्र में ग्रीन कवर एरिया को बढ़ाए जाने के साथ पूरे क्षेत्र को री-डेवलप करके सजाया जाएगा.
एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने बताया कि जी20 समिट को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं. एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों, फुटपाथ के रिपेयर का काम जल्द पूरा हो जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रिक विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं. हॉर्टिकल्चर विभाग को एनडीएमसी क्षेत्र में आने वाले सभी सेंट्रल पार्क, सेंट्रल वर्ज को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाने का जिम्मा दिया गया है. जी20 समिट को ध्यान में रखते हुए 100 करोड़ रुपये तक के खर्च को अलग से प्रस्तावित किया गया है. लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा. अस्पताल और डिस्पेंसरी में सभी लोगों को दवाइयों के साथ मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पहले फ्री मेडिकल टेस्ट की सुविधा सिर्फ एनडीएमसी के कर्मचारियों को उपलब्ध थी.
एनडीएमसी के स्कूलों में 11वीं और 12वीं के बच्चों को टेबलेट मुहैया कराए गए थे, लेकिन इस बार 9वीं और 10वीं के बच्चों को भी नि:शुल्क टेबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे. ताकि बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें और टेक्नोलॉजी से परिचित हो सकें. एनडीएमसी के द्वारा नागरिकों तक पहुंचाई जाने वाली सभी सुविधाओं को 100 फीसदी ऑनलाइन कर दिया गया है, जिनमें सरलता लाई जाएगी.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) का वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के बजट की हाइलाइट्स:
- संपत्ति कर की दर में NDMC के द्वारा वृद्धि का किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया.
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में संपत्ति कर के क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन को 1150 करोड़ तक ले जाने का NDMC ने रखा लक्ष्य.
- G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर तैयारियों के नाम रहा एनडीएमसी का बजट.
- NDMC के क्षेत्र में सड़क फुटपाथ बाग बगीचे पार्कों सेंट्रल व्रज और मार्केट को सजाने के मद्देनजर इलेक्ट्रिकल और हॉर्टिकल्चर विभाग को दिए गए विशेष तौर पर निर्देश.
- G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर NDMC के द्वारा मार्च महीने में ऑर्गेनाइज किए जाएंगे चार अलग-अलग फेस्टिवल, जिनमें ट्यूलिप फेस्टिवल, कल्चर फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल और एनिमल फेस्टिवल होंगे शामिल.
- G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर चाणक्यपुरी में NDMC के द्वारा बेहद खूबसूरत तरीके से G20 पार्क को सजाया संवारा जाएगा. पार्क में सभी देशों के झंडों के साथ फूलों और आर्ट्स की एक्सहिबिशन को किया जाएगा प्रस्तुत. वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित होगा जी-20 पार्क.
- एनडीएमसी के क्षेत्र में आने वाले सभी फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण कर ग्रीन एरिया को विकसित किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में सोलर एलइडी लाइट लगाई जाएंगी.
- लगभग 100 करोड़ रुपये जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियों के मद्देनजर अलग से एलॉट किये गए.
- एनडीएमसी के स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के साथ 9वीं और 10वीं की कक्षा के छात्रों को भी पढ़ाई के लिए मोबाइल और टेबलेट मुहैया कराए जाएंगे.
- एनडीएमसी के अस्पतालों में सभी को मुफ्त दवाइयों के साथ मिलेगी मुफ्त टेस्ट की सुविधा.
- आगामी वित्तीय वर्ष में नागरिकों के लिए इज ऑफ लिविंग पर्यावरण के लिए जीवनशैली स्वच्छता और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाएगी.
- एनडीएमसी के द्वारा गोल मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में विरासत स्थलों के डेवलपमेंट की योजना पर किया जाएगा. अमल, हनुमान मंदिर के लिए परिसर के री-डेवलपमेंट के साथ नगर पालिका लाउन्ज के रूप में बनाया जाएगा नागरिकों के लिए सुविधा केंद्र.
- एनडीएमसी द्वारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजेली के प्रीपेड बिल की योजना को शुरू किया जाएगा.
- एनडीएमसी के स्कूलों और वृद्ध आश्रमों में उपलब्ध कराई जाएगी आयुष मोबाइल डिस्पेंसरी की सुविधा.
- दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के निपटान के लिए एनडीएमसी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बहुमंजिला इमारतों की छत पर 7 एन्टी स्मोग गन लगाएगी.
- एनडीएमसी के द्वारा अपने क्षेत्र को हरा-भरा बनाने और ग्रीन कवर को बढ़ाने के मद्देनजर सौर ऊर्जा की योजना पर किया जाएगा. सभी सरकारी इमारतों और स्कूलों में लगाए जाएंगे सौर ऊर्जा पैनल, एनडीएमसी द्वारा सरकारी कामकाज के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जाएगा.
- एनडीएमसी के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के सहयोग से अपने अंतर्गत आने वाले स्कूलों में विज्ञान पार्क की स्थापना भी की जाएगी.
- एनडीएमसी के द्वारा केंद्र सरकार की सहायता से दिल्ली में 8 नए कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी जिसके माध्यम से लगभग 75000 प्रतिभागियों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 से पहले 5 जोन डेवलप करेगी एमसीडी, दिल्ली को दी जाएगी खूबसूरत शक्ल