ETV Bharat / state

NDMC ने अपने क्षेत्र में दो महीने तक सड़कों की कटाई और खुदाई पर लगाई रोक - NDMC decision

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने क्षेत्र में दो महीने तक सड़कों की कटाई और खुदाई पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध एक जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मानसून के आगमन को देखते हुए सड़क काटने और खोदने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. यह रोक एक जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक लागू रहेगी. यह प्रतिबंध आपातकालीन स्थिति में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेकर किये जाने वाले कार्यों पर लागू नहीं होगा. इसके अतिरिक्त सभी शेष अन्य कार्यों पर यह रोक लागू रहेगी.

राजधानी दिल्ली में मानसून और जी-20 के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए मानसून के मद्देनजर किसी भी सड़क की कटाई से पहले, उस स्थान को साफ-सुथरा, समतल और अच्छी तरह से बहाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NDMC meeting: NDMC की बैठक में विभिन्न नागरिक और कर्मचारी के प्रस्तावों को मंजूरी

साथ ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने कहा है कि जहां पालिका परिषद क्षेत्र के लिए सड़क काटने या खोदने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. लेकिन जमीन पर कोई काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, वहां भी सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से आपातकालीन कार्य को छोड़कर, सड़क काटने या खोदने की प्रतिबंध अवधि के दौरान किसी भी सड़क कटाई या खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद को पिछले दिनों काफी शिकायत मिली थी कि सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई की वजह से मिट्टी का बहाव तेजी से हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें: NDMC Meeting: CM आवास के रेनोवेशन का उठा मुद्दा, मीटिंग छोड़कर निकल गए CM केजरीवाल

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मानसून के आगमन को देखते हुए सड़क काटने और खोदने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. यह रोक एक जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक लागू रहेगी. यह प्रतिबंध आपातकालीन स्थिति में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेकर किये जाने वाले कार्यों पर लागू नहीं होगा. इसके अतिरिक्त सभी शेष अन्य कार्यों पर यह रोक लागू रहेगी.

राजधानी दिल्ली में मानसून और जी-20 के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए मानसून के मद्देनजर किसी भी सड़क की कटाई से पहले, उस स्थान को साफ-सुथरा, समतल और अच्छी तरह से बहाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NDMC meeting: NDMC की बैठक में विभिन्न नागरिक और कर्मचारी के प्रस्तावों को मंजूरी

साथ ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने कहा है कि जहां पालिका परिषद क्षेत्र के लिए सड़क काटने या खोदने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. लेकिन जमीन पर कोई काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, वहां भी सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से आपातकालीन कार्य को छोड़कर, सड़क काटने या खोदने की प्रतिबंध अवधि के दौरान किसी भी सड़क कटाई या खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद को पिछले दिनों काफी शिकायत मिली थी कि सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई की वजह से मिट्टी का बहाव तेजी से हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें: NDMC Meeting: CM आवास के रेनोवेशन का उठा मुद्दा, मीटिंग छोड़कर निकल गए CM केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.