नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक राहगिरी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जी-20 के लक्ष्य 'स्थायी और रहने योग्य शहरों का निर्माण' और टिकाऊ गतिशीलता में योगदान देना है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि हमारा मानना है कि 'राहगिरी' के जरिए समाज में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है. यातायात और वाहनों का समाज के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अधिक पैदल चलने और ऐसे सड़कों के अधिक उपयोग से इसमें सुधार होगा. उन्होंने लोगों के पैदल चलने, सड़क सुरक्षा को अधिक दुरुस्त करने और सार्वजनिक वाहनों के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने ड्रंकन ड्राइव के खतरों के बारे में भी जानकारी दी.
-
Delhi | NDMC and Traffic Police relaunched the Raahgiri Day program from 7am to 10am at the Inner circle of Connaught Place. Contributing towards G20’s goal of ‘Creating Sustainable & Livable Cities” and sustainable mobility. pic.twitter.com/g7EXnAaIaF
— ANI (@ANI) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | NDMC and Traffic Police relaunched the Raahgiri Day program from 7am to 10am at the Inner circle of Connaught Place. Contributing towards G20’s goal of ‘Creating Sustainable & Livable Cities” and sustainable mobility. pic.twitter.com/g7EXnAaIaF
— ANI (@ANI) February 19, 2023Delhi | NDMC and Traffic Police relaunched the Raahgiri Day program from 7am to 10am at the Inner circle of Connaught Place. Contributing towards G20’s goal of ‘Creating Sustainable & Livable Cities” and sustainable mobility. pic.twitter.com/g7EXnAaIaF
— ANI (@ANI) February 19, 2023
वहीं ट्रैफिक के स्पेशल कमिश्नर एसएस यादव ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम को इस उम्मीद के साथ शुरू किया है कि सड़कें पैदल चलने वालों के लिए हैं न कि वाहन-केंद्रित ट्रैफिक अप्रोच के लिए. हमारा मकसद 'वसुधैव कुटुंबकम' का सम्मान करना भी है. जब आप बाहर जाएं तो हर इंसान की गरिमा और जीवन का सम्मान होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया जांच मामले में दूसरी तारीख तय करेगी CBI
हर महीने अंतिम रविवार को होगा आयोजनः राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगों की जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए कई गतिविधियों का भी आयोजन किया. जैसे- स्केटिंग, जुंबा, योग और पेंटिंग और संगीत प्रतियोगिता. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. दिल्ली पुलिस की तरफ से महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के कुछ गुर भी बताए गए. बता दें, अब हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक किया जाएगा.
(इनपुट- ANI)