नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. इस वायरस का खौफ अब दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में भी फैल गया है. गोविंदपुरी एक्सटेंशन के नवजीवन कैंप में एक घर को 1 महीने के लिए पुलिस ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए नवजीवन कैंप के ए-ब्लॉक स्थित इस घर को 3 अप्रैल से 1 मई तक दिल्ली पुलिस की तरफ से क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस घर में इस वक्त 5 लोग मौजूद हैं जिन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और ना ही किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति है. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया हैं.
इसके बाद आसपास के लोगों ने भी इस घर से दूरी बनाते हुए लगभग सभी रास्तों को बंद कर दिया है. गोविंदपुरी एक्सटेंशन के पास झुग्गी बस्ती का इलाका है. जहां पर तीन मुख्य कैंप स्थित है, नवजीवन, नेहरू और भूमिहीन कैम इंटेंस में भारी तादाद में लोग रहते हैं. छोटे-छोटे घर और गलियां होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानी होती हैं. और ऐसे में जब लॉकडाउन है तो संक्रमण फैलने की ज्यादा आशंका यहां पर बनी हुई है.